झुंझुनूं, भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पार्टी के विस्तार के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र पर राजस्थान में एक-एक विस्तारक नियुक्त कर बूथ स्तर पर कार्य करने की योजना बनाई है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में प्रचारक की तर्ज पर विस्तारक उन्हीं कार्यकर्ताओं को लगाया गया है जो पार्टी के विभिन्न पदों पर काम करने के अनुभव के साथ-साथ संघ पृष्टभूमि से जुड़े हुए है । वहीं विस्तारकों को बूथ मजबूत करने का 23 बिंदुओ का एजेंडा दिया गया है । प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में तैनात ये विस्तारक संगठन, सत्ता व आम नागरिक के बीच सेतु का काम करते हुए भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति व राष्ट्रवाद की धारणा को प्रबल करते हुए पार्टी विस्तार का काम करेंगे । पार्टी के लिए पूर्णकालिक विस्तारकों को मानदेय व कमल वाहन (बाइक) दिया जा रहा है । वाहन श्रृंखला में रविवार को जयपुर स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कोठारी, विस्तारक योजना के सत्यनारायण शर्मा, दिनेश अम्बरीश, राघव शर्मा, भाजपा नेता महेश बसावतिया झुंझुनूं, सीकर के पूर्व जिला अध्यक्ष व जयपुर जिले के प्रभारी महेश शर्मा, उणियारा से मोहन मेहरा आदि ने प्रदेश विस्तारक सुभाष कश्यप, झुंझुनूं को कमल वाहन भेंट कर पार्टी कार्यों को गति देने की शुभकामनाएं दी।