चुरूताजा खबर

बॉर्डर क्रॉस होने वाले अपराधियों की सूचना हो सकेंगे शेयर, पुलिस बनाएगी व्हाट्सऐप ग्रुप

सादुलपुर में इंटर बॉर्डर कॉर्डिनेशन की बैठक

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सादुलपुर क्षेत्र के पुलिस थाने में इंटर बॉर्डर कॉर्डिनेशन बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने पर मंथन हुआ। बैठक एएसपी अशोक बुटालिया की अध्यक्षता में हुई। जिसमें बॉर्डर के आसपास के थानों की पुलिस के साथ अनसुलझी वारदातों को शेयर किया गया। साथ ही जिससे पुलिसकर्मियों से भी सुझाव लिए गए। बैठक में थाना अधिकारी सुभाष ढील ने अधिकारियों का वॉट्सऐप ग्रुप बनाने का सुझाव दिया। उन्होने ने कहा कि बॉर्डर के आसपास के लगने वाले थाने, चौकियों और स्टाफ के इंचार्ज का वॉट्सऐप ग्रुप बनाया जाए। जिससे सूचनाएं साझा होती रहे। उन्होंने कहा कि दोनों साइड से डीएसपी को इसमें शामिल किया जाए। डीएसपी द्वारा मॉनिटरिंग कि जाए। जिससे बॉर्डर क्रॉस करने वाले अपराधियों की सूचना तुरंत शेयर की जा सके। डीएसपी इस्लाम खान ने कहा कि इसे रोकने के लिए दोनों राज्यों की पुलिस जॉइंट ऑपरेशन चलाए। समय समय में इस तरह की बैठक का भी आयोजन किया जाना चाहिए। आपस मे एक दूसरे अधिकारियों का परिचय होना चाहिए। जिस पर एडिशनल एसपी अशोक बुटालिया ने कहा कि मामले में यदि किसी आरोपित को पकड़ा जाए, तो उसकी सूचना शेयर करें। बैठक में डीएसपी इस्लाम खान सादुलपुर थाना सुभाष चन्द्र ढील, हमीरवास थाना अधिकारी राधेस्याम थालोड़ सिधमुख थाना प्रभारी सुभाष व हरियाणा के सिवनी थाना अधिकारी कुलदीप, लोहारू थाना अधिकारी विद्याधर दहिया लुहारू पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार डीएसपी अरविंद, सिवनी थाना अधिकारी कुलदीप, बहल थाना अधिकारी सुमित सयोराण आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button