शिक्षासीकर

राजस्थान प्रदेश निजी कॉलेज महासंघ की जिला स्तरीय वार्षिक अधिवेशन का आयोजन

रींगस में

रींगस [अरविन्द कुमार] एनएच 52 सरगोठ स्थित कान्हा होटल में राजस्थान प्रदेश निजी कॉलेज महोत्सव की जिला स्तरीय कई का वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता राजस्थान प्रदेश निजी कॉलेज महासंघ के अध्यक्ष नवरंग चौधरी ने की। अधिवेशन के मुख्य अतिथि रुक्टा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष, बोम एवं स्टाफ चयन समिति के सदस्य डॉ जीएल घसीया थे। विशिष्ट अतिथि डॉ राजेश पूनिया, डॉ रमेश पूनिया, डॉ राजीव बगड़िया, डॉ मुकेश शर्मा, एडवोकेट मनोज मिल थे। राजस्थान प्रदेश निजी कॉलेज महासंघ के वार्षिक अधिवेशन में राजस्थान में महाविद्यालयों के लिए एक राज्य एक नियम लागू करने, राज्य सरकार द्वारा अन्य राज्यों की तर्ज पर बीएड व एसटीसी कोर्स में शिक्षण शुल्क की वृद्धि कर 35 हजार रुपए तक करने, राजकीय तथा निजी कॉलेजों में भेदभाव समाप्त कर समान नियम लागू करने, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय के कार्य क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कॉलेज संचालकों का शेखावाटी विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों द्वारा सम्मान आयोजित करवाने सहित अनेक मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। इसके उपरांत हाल ही में एडवोकेट मनोज मिल को उपभोक्ता मंच के सदस्य के रूप में मनोनीत होने पर माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं निजी कॉलेज संघ जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा टैगोर, प्रबल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल महला, एडवोकेट रामचंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री इंजीनियर कैलाश रूहेवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष इंजीनियर प्यारेलाल ढुकिया, बाबूलाल यादव तेजल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button