झुंझुनूताजा खबर

पीड़ित को आर्थिक सहायता व दोषियों पर कार्यवाही की मांग

बीपीएल बाबूलाल सैनी के विरुद्ध की गई कार्यवाही को गलत बताते हुए

जिले के उदयपुरवाटी स्थित गुड़ा ग्राम में 7 जुलाई रविवार को वन विभाग की टीम द्वारा बीपीएल बाबूलाल सैनी के विरुद्ध की गई कार्यवाही को गलत बताते हुए सैनी समाज कल्याण संस्थान ने सीएम के नाम एडीएम को ज्ञापन दिया। जिसमें बताया गया है कि वन विभाग की टीम ने गरीब का आशियाना तोड़ने की धमकी के साथ ही डांटने और मरने के लिए उसे मजबूर करते रहे। बेबसी को देखकर जब बाबूलाल वन विभाग की टीम के सामने जलने लगा तो टीम को उसे बचाने का प्रयास मानवता के नाते करना चाहिए था। उसकी पत्नी और बच्चे सहायता के लिए पुकारते रहे, लेकिन किसी के भी द्वारा मदद नहीं करना निंदनीय है। वन विभाग के अधिकारी इस मामले में पूरी तरह दोषी है। जिनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये। कल्याण संस्थान ने सीएम अशोक गहलोत से पीड़ित परिवार के लिए 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, वन विभाग की टीम और जिस नेता की सह पर ऐसे काम किये जा रहे है के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही, जिस मकान को तोड़ा जाना था, उसे बीपीएल परिवार की स्थिति देखकर नहीं तोड़ने व कब्जे वाली जमीन पीड़ित के नाम करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में संस्थान के अध्यक्ष जीआर सैनी, राजेंद्र प्रसाद सैनी, पार्षद सुधा पंवार, मनोज सैनी, अभिनेता संजय सिंगोदिया, एडवोकेट फूलचंद सैनी, नथमल गोड़ आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button