राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने कालेरा बास में किया ओम पवित्रा जल सेवा का उद्घाटन
चूरू, राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने रविवार को जिला मुख्यालय स्थित कालेरा बास में ओम पवित्रा जल सेवा का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर महिला आयोग अध्यक्ष रियाज ने कहा कि क्षेत्रा में फ्लोराइड युक्त भूजल के चलते शुद्ध पानी की अत्यंत आवश्यकता रहती है। ऐसे में ओम पवित्रा जल सेवा की ओर से लोगों को उचित दरों पर शुद्ध एवं गुणवत्ता युक्त जल उपलब्ध होगा, ऐसा विश्वास है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धा के दौर में गुणवत्तायुक्त सेवाएं ही किसी संस्थान को बाजार में बनाए रख सकती हैं। इसलिए ग्राहकों की संतुष्टि पर ध्यान दें और अपनी सेवाओं की गुणवत्ता बनाए रखें। उन्होंने कहा कि जल हमारे जीवन मंे अत्यंत महत्त्वपूर्ण है और जल की उपलब्धता की तरह ही, इसकी गुणवत्ता भी महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रा में फ्लोरोइडयुक्त जल के सेवन से अनेक प्रकार की बीमारियों का सामना लोगों को करना पड़़ता है, ऐसे में प्रत्येक बेहतरीन विकल्प का स्वागत किया जाना चाहिए।
जिला वक्फ कमेटी के सरपरस्त जमील चैहान ने नए प्रतिष्ठान के लिए संचालकों को बधाई दी और कहा कि लोगों को इसकी बेहतरीन सेवाओं का लाभ मिलेगा। प्रतिष्ठान के संचालक राजेंद्र कल्ला ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। विनीत कल्ला ने आभार जताया। इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, रामरतन सिहाग, हेमंत सिहाग, रफीक चैहान, बाली बाई, महेश मिश्रा, मुबारिक भाटी, इमरान खोखर, नरेंद्र कंवल, ऊषा मेव, ममता सुणिया, बबीता कल्ला, चुक्की देवी, ममता, जीवण मल, बाबूलाल बरोड़, हरिराम चोपड़ा, कुरड़ाराम महिचा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महावीर प्रसाद, बृजलाल, रामदेव, बाबुलाल, दूर्गाराम, भंवरलाल व रतनलाल आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।