चुरूताजा खबर

राजीव गांधी युवा मित्र इन्टर्नशिप कार्यशाला आयोजित

सहायक निदेशक पूनम कटेवा की अध्यक्षता में

चूरू, राजीव गांधी युवा मित्र इन्टर्नशिप कार्यक्रम के तहत जिले में कार्यरत राजीव गांधी युवा मित्रों की एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला व समीक्षा बैठक का आयोजन आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की सहायक निदेशक पूनम कटेवा की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में किया गया। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी युवा मित्र एक इन्टर्नशिप कार्यक्रम है जिसका मुख्य उदेश्य राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजानाओं की जानकारी व लाभ आमजन तक पहुचाना है। कार्यशाला में ओमदत्त सहारण, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी ब्लॉक चूरू ने पालनहार योजना से वंचित बच्चों के नामांकन हेतु प्रकिया से अवगत करवाया व इन वंचित बच्चों का नामांकन पालनहार में करवाने हेतु राजीव गांधी युवा मित्रों को कार्य करने हेतु पे्ररित किया। सामाजिक न्याय व आधिकारिता विभाग के मनीष कुमार ने कार्यशाला में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। हरीश शर्मा ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, सरदारशहर ने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, शुद्ध के लिए युद्ध व अन्य विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का जिले में शत-प्रतिशत पंजीयन के लिए आमजन को प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत मिलने वाले 5 लाख तक के दुर्घटना बीमा लाभ के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए निर्देश दिए। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर महेन्द्र सोनी, सुरेश कुमार व अजय तंवर सांख्यिकी अधिकारी ने इस कार्यक्रम से संबंधित राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों से युवा मित्रों को अवगत करवाया। कार्यशाला में जिले में कार्यरत सभी राजीव गांधी युवा मित्र व आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के जिला व ब्लॉक स्तर के अधिकारी, कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button