जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने कहा है कि राजस्व अधिकारी राजस्व संबंधित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। वे शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जमाबन्दी, सीमाज्ञान, रास्तों के प्रकरण, खातेदारी, राजस्व नकलें सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का समयबद्धता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चत करें। उन्होंने निर्देश दिए कि लोकायुक्त, मानवाधिकार के प्रकरणों में तहसीलदार प्रकरणों की स्वयं जांच कर पालना रिपोर्ट भिजवाया जाना सुनिश्चत करें। उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण करने , राजकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटाने, रास्तों के विवाद सम्बन्धी मामलों का निस्तारण करने, इजराय 183बी, 91 नामान्तरण, पेंशन प्रकरणों, अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण, वेतन स्थिरिकरण, रिकार्ड दाखिला, अवशेष तरमीम, राजस्व नक्शे, लेखा सम्बन्धी प्रकरणों का निस्तारण करने को कहा ताकि परिवादी को राहत मिल सकें। उन्होंने कहा कि लेखा, शाखा ऑडिट पैराज का निस्तारण करवायें तथा राडो एक्ट में भू राजस्व वसूली व कार्मिकों के सेवा सम्बन्धी प्रकरणों का निस्तारण करवाये। उन्होंने सांसद, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना में स्वीकृत कार्यो को पूर्ण करवाने एवं नामान्तरण के प्रकरणों तथा अपवादित खातों के प्रकरणों को निस्तारित करने की हिदायत दी। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों से कहा कि कृषि भूमि के अकृषि प्रयोजनार्थ प्रकरणों की पालना भी सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों से कहा कि एमजेएसए तृतीय चरण के कार्यों में एमपीटी, सीसीटी के निर्माण कार्यो में एमपी-3 पाईप काम में लिए जाएं और पाईप की मोटाई तीन ईंच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान बारिश का पानी इन टेंको में भर गया है इसलिए समस्त एसडीएम इनका निरीक्षण आवश्यक रूप से कर लेवें कि इनमें कहीं लीकेज तो नहीं है। उन्होंने फतेहपुर एवं लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिए कि एमजेएसए में टांकों के निर्माण में उनके क्षेत्रों में कार्यों में धीमी प्रगति है वे स्वयं मॉनिटरिंग करें तथा संबंधित एजेंसी से रोटेशन से सभी कार्य 31 जुलाई तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि आर.डी.पी.आर. के कार्यों का बेस सर्वे सभी ग्राम पंचायतों में कराकर रिपोर्ट भिजवाये तथा समस्त विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि एमजेएसए चौथे फैज में 20 प्रतिशत कार्य मनरेगा के मेडबन्दी, भूमि समतलीकरण सहित अन्य कार्य लिए जाए। उन्होंने कहा कि एस.एफ.सी.टी.एफ.सी. के कार्यों में सामुदायिक कार्यों को प्राथमिकता दी जाए, चतुर्थ चरण के कार्यों की कार्ययोजना बनायें एवं तृतीय चरण के कार्यों की सी.सी.अपलोड़ करवायें। उन्होंने निर्देशित किया कि मानसून के दौरान कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडे़ व अपना मोबाईल ऑन रखें। बरसात के दौरान पानी भरने वाले गाँवों, कस्बों में मौके पर तत्काल पहुँचना सुनिश्चित करें तथा संबंधित ग्राम पंचायत, अधिशाषी अधिकारी से समन्वय स्थापित कर बरसात के पानी की निकासी तत्काल करवायें ताकि आमजन को समस्या का सामना नहीं करना पड़े। जिला कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अन्तर्गत जो शौचालय बन चुके हैं उनके बाया सोलिड वेस्टेज मेनेजमेंट की डीपीआर 31 जुलाई तक तैयार करवाये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में समस्त ईआरओ बी.एल.ओ. से प्रपत्र 8 के आक्षेपोें की पूर्ति 31 जुलाई तक करवाने के साथ ही बीएलओं की बैठक आयोजित कर उन्हें प्रशिक्षण देवें ताकि निर्वाचन विभाग की नई तकनिकी मोबाईल एप का प्रयोग करने की जानकारी उन्हें प्राप्त हो सके। निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप गतिविधियां कर मतदान के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज राजस्व न्यायालयों के राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर पोर्टल पर अपडेट करवायें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश, सीईओ रामनिवास जाट, समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, जिला स्तरीय अधिकारियों, विकास अधिकारियों ने हिस्सा लिया।