ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार आने से अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं का सरकारी विद्यालयों के प्रति रूझान बढा है। ग्रामीण विकास मंत्री शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित दादाबाड़ी में राजकीय गोयनका उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में आयोजित मेधावी विद्यार्थी जिला स्तरीय लैपटॉप वितरण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नेशनल सेम्पल सर्वे के तहत शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने में राजस्थान राज्य देश में प्रथम पायदान पर है तथा राजस्थान में प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा स्तर पर चूरू जिला प्रथम पायदान पर है जिसके लिए शिक्षा विभाग की टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि चूरू जिले में 382 दानदाताओं ने विद्यालयों में आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने के लिए 7 करोड़ 50 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है जो अनुकरणीय है। पंचायती राज मंत्री ने कहा कि राजस्थान में राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक परिवर्तन नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में 27 लाख विद्यार्थियों का नामांकन राजकीय विद्यालयों में दर्ज हुआ है जो शिक्षा की दृष्टि से सुखद है। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकारी वि़द्यालयों का स्वरूप बदल रहा है, जहां स्मार्ट कक्ष, आधुनिक लैब, शिक्षकों का पदस्थापन, विद्यालयों की क्रमोन्नति, स्वच्छता, वृक्षारोपण का सुखद वातावरण नजर आता है। उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं से कहा कि वे कड़ी मेहनत व लगन से पढाई कर जिले का नाम रोशन करे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि लैपटॉप व स्कूटी मेधावी विद्यार्थियों के मान-सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कक्षा 10 व कक्षा 12 के 50 मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित किये तथा 6 मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित कर सम्मानित किया। समारोह में जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने कहा कि चूरू जिले में शिक्षा के क्षेत्र में सुखद वातावरण का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि जिले के विद्यालयों में आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के तहत 4 करोड़ रुपये व्यय किये गये है।
जिला कलक्टर ललित कुमार गुप्ता ने कहा कि चूरू जिले में शिक्षा के स्तर में सुखद बदलाव के लिए शिक्षा विभाग की टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि मेधावी विद्यार्थी लैपटॉप वितरण योजनान्तर्गत जिले में 1000 लैपटॉप एवं कुल 25 स्कूटी वितरित की जायेगी। सभापति विजय कुमार शर्मा ने कहा कि जिले में रमसा व सर्व शिक्षा अभियान के बेहत्तर क्रियान्वयन से चूरू जिला राज्य में प्राथमिक व माध्यमिक स्तर पर प्रथम पायदान हासिल कर सका है। उप निदेशक (मा.) महेन्द्र चौबे ने कहा कि गत तीन वर्षों में चूरू जिले के सरकारी विद्यालयों में नामांकन में वृद्धि होना सुखद है। उन्होंने कहा कि जिले में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अभिभावकों को जागरुक कर अधिकाधिक छात्र-छात्राओं को राजकीय विद्यालयों से जोड़े जाने के सार्थक प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महत्ती योजनाओं के तहत जिले में शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार किया जा रहा है। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी श्वेता कोचर, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा. व मा.), डॉ. वासुदेव चावला, गोविन्द सिंह राठौड़ सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक, अभिभावक, छात्र-छात्राएं, गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। समारोह का संचालन मुकुल भाटी ने किया।