ताजा खबरशिक्षासीकर

सीकर में नवयुवकों को रोजगार देने के लिए आईटी विशाल जॉब  फेयर का आगाज मंगलवार को

रोजगार के अवसर विभिन्न आईटी कम्पनियों द्वारा प्रदान किए गए थे। इस सफलता को ध्यान में रखते हुए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा 26 जून को प्रातः 10 बजे एक विशाल रोजगार मेला राजकीय आईटी आई कॉलेज सीकर में आयोजित किया जा रहा है। मेले का उद्घाटन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर खण्डेला द्वारा किया जायेगा। अब तक प्राप्त आँकड़ों के अनुसार इसमें भाग लेने के लिए 13000 से भी अधिक आवेदन ऑनलाईन प्राप्त हो चुके है तथा 45 से अधिक आईटी एवं इससे जुड़े अन्य क्षेत्र जैसे इलेक्ट्रोनिक, टेलीकॉम सेक्टर, इंजिनियरिंग, रिटेलबैंकिंग, बीपिओ एवं आईटीआई से संबंधित कम्पनियाँ इसमें भाग लेकर करीब 4000 युवकों को रोजगार प्रदान करेगी। सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग की संयुक्त निदेशक ज्योति लुहाडिया ने बताया कि मार्च 2018 में राजस्थान डीजिफेस्ट और आईटी डे के तीसरे संस्करण पर आयोजित रोजगार मेले की अभूतपुर्व सफलता के पश्चात मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा इस प्रकार के मेले को प्रदेश के अन्य संभाग, जिलास्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे। यह रोजगार मेला एक सफल रोजगार मेला साबित हुआ था, जिसमें 27000 से अधिक युवाओंने पंजीयन किया था तथा 10000 से ज्यादा रोजगार अवसर विभिन्न आईटी कम्पनियों द्वारा प्रदान किए गए थे। इस  मेले में अभ्यिार्थियों को रोजगार के अवसर के अतिरिक्त रोजगार प्राप्त करने के लिए साक्षात्कार का प्रशिक्षण, काउंसलिंग, मॉनिटरिंग विशेष रूप से प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा दिया जायेगा। इस सन्दर्भ में जयपुर, उदयपुर, बीकानेर एव सीकर में आयोजित प्रशिक्षण शिविरों में राज्य सरकार के विद्यालयों के अध्यापकों, इंजिनियरिंग व आईटीआई कॉलेज के टीपिओंको इस साक्षात्कार के लिए प्रशिक्षित किया जा चुका है। यह प्रशिक्षित अध्यापक अपने विद्यालयों के विद्यार्थियों को रोजगार हेतु आवेदन पत्र बनाना, साक्षात्कार की तैयारी एवं काउन्सलिंग के लिए प्रशिक्षित करेंगे। इस मेले में आईटी के क्षेत्र में नवीनतम नवाचारों, स्टार्टअप का प्रदर्शन एवं शिक्षार्थियों के लिए विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जायेगा। जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि इस आयोजन से निश्चित रूप से युवाओं में एक नयी स्फूर्ति का संचार होगा। रोजगार प्रदान करने की इस श्रृंखला में अगला रोजगार अभियान 04 जुलाई को उदयपुर में आयोजित किया जायेगा तत्पश्चात डीजिफेस्ट का अगला संस्करण बीकानेर में 25 से 27 जुलाई, को आयोजित किया जायेगा, जिसमें भी मेगा जॉब फेयर आयोजित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button