चुरूताजा खबर

जन आधार नामांकन के बिना नहीं मिल सकेगा राशन

चूरू, जिन एनएफएसए राशन कार्डधारी सदस्यों का जन आधार नामांकन नहीं होगा, उन्हें जन आधार कार्ड से राशन मिलने की घोषणा होने के बिना नामांकन राशन नहीं मिल सकेगा। एनएफएसए राशन कार्डधारी सदस्यों के जन आधार नामांकन होने से सदस्यों को राशन के साथ-साथ अन्य लोक-कल्याणकारी योजनाओं यथा-मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ भी मिलेंगे।

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सभी उपखंड अधिकारियों से कहा है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभ जन आधार कार्ड के माध्यम से दिये जाने की बजट घोषणा को पूरा करने हेतु 12 फरवरी तक सभी के जन आधार नामांकन करवाएं। आदेश में कहा गया है कि अभियान के रूप में माह जुलाई 2021 से एनएफएसए राशन कार्डधारी सदस्यों का जन आधार से मैपिंग कार्य किया जा रहा है। इस मैपिंग कार्य के अन्तर्गत जन आधार अनामांकित एनएफएसए राशन कार्डधारी सदस्यों, जिनका जन आधार नामांकन होना है, उनके चिन्हीकरण के साथ-साथ ही उनका जन आधार नामांकन भी कराया जाना था, परन्तु ऎसे सभी सदस्यों को जन आधार नामांकन होना अभी भी शेष है। राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर आयोजित विडियो कॉन्फ्रेन्स में भी एनएफएसए राशन कार्डधारी सदस्यों के जन आधार नामांकन पूर्ण किये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया है। इसलिए बजट घोषणा के क्रियान्वयन हेतु सभी अनामांकित एनएफएसए राशन कार्डधारी सदस्यों का जन आधार नामांकन कराया जाए।

Related Articles

Back to top button