सीकर, राजस्थान सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत सीकर में 7 एवं 8 फरवरी को भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं में दो दिवसीय पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में बुधवार को भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं में पंजीयन किया गया। सहायक श्रम आयुक्त सीकर संदीप कुमार ने बताया कि पुराना नगर पालिका भवन, मण्ढा चारौहे के पास, खाटूश्यामजी सीकर में दो दिवसीय पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है जहां इस शिविर में निर्माण श्रमिक, ई- श्रम एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के अंतर्गत पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया की इन योजनाओं में निर्माण श्रमिक, बढ़ई, वेल्डर, धोबी, नाई, होटल कर्मी व अन्य श्रमिक वर्ग का पंजीयन कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान कर उनका पंजीयन किया जाएगा।