झुंझुनूं, विभिन्न युद्धों एवं ऑपरेशनों में शहीद सैनिकों की आश्रित वीरांगनाएं जो स्वयं अध्ययन या टेनिंग प्राप्त कर रही है अथवा बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाने के लिए जिला मुख्यालय पर सांझी छत सैनिक बालिका छात्रावास एवं पुर्नवास केन्द्र में अस्थाई रूप से सुविधा प्राप्त करना चाहती है उसके लिए आवेदन कर सकती है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि छात्रावास में 12 आवास है, जिनमें से केवल 2 की आवासीय फ्लैट खाली है। इसी प्रकार स्कूल एवं कॉलेज म अध्ययनरत पुत्रियों को उच्च शिक्षा दिलवाने के लिए 64 छात्राओं के लिए आवासीय सुविधा है, जिसका मात्र 700 रूपये प्रतिमाह शुल्क लगता है।