अपराधताजा खबरसीकर

अवैध डोडा पोस्त चूरा परिवहन करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार

पिकअप सहित

अजीतगढ़, [ विमल इंदौरिया ] कस्बे में अपराधियों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सीकर कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी वृत नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा के सुपरविजन में अजीतगढ़ थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ के नेतृत्व में शिवराज सिंह सहायक उप निरीक्षक , राकेश कुमार कांस्टेबल , ताराचंद कांस्टेबल, पोखरराम कांस्टेबल, बृजेश कांस्टेबल, मुकेश कुमार चालक कांस्टेबल पुलिस थाना अजीतगढ़ की गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर सघन नाकाबंदी कर वाहन पिकअप न. आर.जे. 23 जीबी. 1214 के चालक अनिल कुमार पुत्र गुल्लाराम निवासी गोमावली पुलिस थाना अजीतगढ़ जिला सीकर से 750 ग्राम डोडा पोस्त चुरा बरामद कर मुलजिम अनिल के विरुद्ध अ.स. 142/22 धारा 8/15 एडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर मुलजिम अनिल को गिरफ्तार किया गया। मुलजिम से मादक पदार्थ के स्त्रोत के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ जारी है। अजीतगढ़ थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा अजीतगढ़ की तरफ से एक पिकअप गाड़ी न. आर .जे. 23 जी.बी. 1214 आ रही है जिसके चालक के पास पिकअप में एक प्लास्टिक की थैली में डोडा पोस्त का चूरा है। आदि सूचना पर थानाधिकारी मय जाब्ते द्वारा सघन नाकाबंदी कर वाहन पिकअप गाड़ी न. आर जे 23 जी बी 1214 की तलाशी ली गई तो उसमें एक प्लास्टिक की थैली में डोडा पोस्त पाया गया । आदि पर मु.न. 142/22 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थानाअजीतगढ़ में दर्ज कर अनुसंधान थोई थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक आलोक कुमार पूनियां के जिम्मे किया गया।

Related Articles

Back to top button