झुंझुनूताजा खबरराजनीति

वार्ड 55 व 57 के निवासी मूलभूत समस्याओं के लिए तरस रहे – कमल कांत शर्मा

वार्ड के लोगों ने मूलभूत समस्याओं को लेकर भाजपा नेता शर्मा की अगुवाई में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

झुंझुनू, मोडा पहाड़ स्थित वार्ड नंबर 55 व 57 की दलित बस्ती के लोगों ने मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर भाजपा नेता कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत करवाया। ज्ञापन में बताया गया है कि वार्ड नंबर 55 व 57 की दलित बस्तियों में तिलक पब्लिक स्कूल से उत्तर की तरफ नायकान् बस्ती में पिछले 20 वर्षों से सड़क नहीं बनी है, जिसके चलते गहरा खड्डा बना हुआ है व वर्षा के दिनों में इसमें पानी का भराव होता है, जिससे वहां के वासियों का जीना दूबर हो जाता है। नगर परिषद प्रशासन की आंखें इन बस्तियों की ओर नहीं खुलती है। इन बस्तियों में स्ट्रीट लाइटों का अभाव होने की वजह से मोहल्लेवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद की लापरवाही से गंदे पानी की नालियों की सफाई नहीं हो पाने की वजह से अनेक प्रकार की बीमारियां फैल रही है। ज्ञापन में बताया गया है की शहर भर के कचरे को लेकर जाने वाले नगर परिषद के ट्रैक्टर, टेंपो इन्हीं रास्तों से होकर गुजरते हैं जोकि ढके हुए नहीं लेने की वजह से सड़क के अभाव में बने गड्ढों के कारण रास्ते में कचरा गिराते हुए जाते हैं , जिससे इन बस्तियों में गंदगी का आलम फैला हुआ है। अहिंसा सर्किल से लेकर मोडा पहाड़ पर डंपर तीव्र गति से चलते हैं रास्ते में एक भी ब्रेकर नहीं होने की वजह से बस्ती वासियों को किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने का भय बना रहता है। इन कंक्रीट पत्थर व बजरी से भरे डंफरों से सड़क के दोनों और कंकर पत्थर गिरने से चलने वाली सड़क बहुत छोटी हो गई है जिससे वार्ड वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा की अगुवाई में जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए बताया है कि सात दिवस में वार्ड नंबर 55 का 57 की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो बस्ती के लोगों को साथ लेकर एक बड़ा जन आंदोलन किया जावेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर परिषद प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में भाजपा नगर महामंत्री दिलीप सैनी, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार नायक, हनुमान प्रसाद, नत्थू राम, सुशील कुमार, भवानी सिंह ,राजेंद्र, विनोद सुरेश, राजेश , जगदीश, एंजेल ,बिना देवी ,कमलेश देवी, बनवारी नायक, राकेश कुमार ,विश्वनाथ ,खुशी मोहम्मद, जाकिर ,रमजान नाई, श्रीमती कमला, ओम प्रकाश, बाबूलाल ,मनीराम, लालचंद, भंवरलाल नायक, अनिल कुमार, मदनलाल, सोनू नायक, हिमांशु, पप्पू, सुभाष, बीरबल ,विनोद ,ज्योति, रोहित, राहुल, अभिषेक सिंह, रवि नायक, जितेंद्र ,गोकुल प्रसाद बाकोलिया, अमरजीत, लालचंद सहित बड़ी संख्या में बस्तीवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button