ताजा खबरशिक्षासीकर

विद्या संबल योजनान्तर्गत सेवानिवृत कार्मिकों, निजि अभ्यर्थियों से 18 अगस्त तक आवेदन मांगे

सीकर, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश राहड़ ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023—24 में जिले में संचालित राजकीय छात्रावासों में आवासरत कक्षा 9 से 12 के बच्चों को गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी जैसे कठिन विषय में से किसी एक कठिन विषय की कोचिंग विद्या संबल योजनान्तर्गत इच्छुक सेवानिवृत कार्मिक एवं निजी अभ्यर्थी शेक्षणिक योग्यता के साथ 10 अगस्त से 18 अगस्त 2023 तक छात्रावासों में आवेदन कर सकते है।

उन्होंने बताया कि राजकीय अम्बेडकर छात्रावास सीकर द्वितीय, राजकीय सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास सीकर,राजकीय अम्बेडकर छात्रावास पिपराली,राजकीय सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास नीमकाथाना, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास गुहाला, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास श्रीमाधोपुर, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास थोई, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास अजीतगढ़, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास दांतारामगढ़,राजकीय अम्बेडकर छात्रावास धोद, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास लक्ष्मणगढ़, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास फतेहपुर,राजकीय अम्बेडकर छात्रावास खण्डेला, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास सीकर प्रथम, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास नीमकाथाना में आवेदन कर सकते है।

Related Articles

Back to top button