ताजा खबरसीकर

राजस्व वसूली टीम द्वारा बकाया करदाताओ से 10 लाख रूपये की वसूली की

सीकर, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि नगर परिषद, सीकर की राजस्व वसूली टीम द्वारा गृहकर व नगरीय विकास कर के बकाया करदाताओ से कर की वसूली के लिए शहर में कार्यवाही करते हुए 8 मार्च 2025 शनिवार को 10 लाख रूपये की वसूली की है । नगरीय विकास कर एंव गृहकर राजस्व वसूली के लक्ष्य 2.36 करोड रूपये के विरूद्ध अबतक 1.70 करोड रूपये की वसूली की जा चुकी है, जिन करदाताओ द्वारा अपनी बकाया कर राशि जमा नही करवाई जाती है उनके विरूद्ध राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 131-133 के अर्न्तगत कुर्की कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

राजस्व अधिकारी प्रमोद कुमार सोनी ने बताया की करदाता अपना बकाया कर अतिशीघ्र नगर परिषद कोष में जमा करवाकर रसीद प्राप्त कर लेवे ताकि विभागीय अधिसूचना 10 जनवरी 2025 के अनुसरण में ब्याज एंव पेनल्टी में छूट मिल सके। बकाया नगरीय विकास कर एंव गृहकर कार्यालय नगर परिषद, सीकर के कमरा नम्बर 309 में शनिवार व रविवार को भी जमा करवाकर रसीद प्राप्त कर सकते है,साथ ही ऑनलाईन, आर.टी.जी.एस, नेफ्ट के माध्यम से नगर परिषद सीकर के बैंक खाता नम्बर 10290100036548 आई.एफ.एस.सी कोड BARBOSTASIK मे जमा करवाकर सूचना मोबाईल न. 7014931654, 7790902423 पर दे सकते है।

Related Articles

Back to top button