नीमकाथाना, जिला कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में नगर परिषद् की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने निकाय स्तर पर संचालित योजनाएँ यथा डेएनयूएलएम, श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना, आईआरजीवाई, पीएम आवास योजना, पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा योजना आदि पर प्रत्येक नगरीय निकाय से प्रगति की समीक्षा की गई। नगर परिषद् व नगरपालिका क्षेत्रों में स्ट्रीट लाईटों को ठीक करवाने के टेण्डर जल्द कर दीपावली से पहले चालु करवाने के निर्देश दिए। दीपावली पर शहरों के मुख्य चौराहे पर लाईटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। शहर की सफाई व नालियों की सफाई का विशेष ध्यान रखने टुटी हुई नालियों की रिपेयर करवाने, सडकों की मरम्मत करवाने के साथ ही पुशओं के पानी पीने की खेलियों की सफाई करवा कर उनमें साफ पानी भरने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान आईआरजीवाई में जॉब कार्ड के आधार पर रोजगार दिये जाने की के निर्देश भी दिए। खेतडी में बंद पडी श्री अन्नपूर्णा रसोई को अन्य जगह स्थापित करने तथा पालिका स्तर पर लगाये जाने वाले पौधों का समय समय पर पानी व खाद आदि दिये जाने की योजना तैयार कर आवश्यक कियान्विति की जाना सुनिश्चित किया जायें। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर बकाया परिवादों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण समयबद्ध रूप से किया जावे।
समस्त निकायों को निर्देशित किया गया कि बजट घोषणा सम्बन्धी बकाया कार्याे को व्यक्गित रूचि लेते हुए समय पर सम्पादित करपूर्ण करावें। बैठक में नगर परिषद् आयुक्त सुरेश कुमार मीणा, इओ रघुवीर वर्मा,, छगनलाल यादव आदि अधिकारी उपस्थित थे।