झुंझुनू, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजनान्तर्गत जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय छानबीन समिति की बैठक संपन्न हुई । बैठक में 8 औद्योगिक इकाइयों के 31 करोड़ रूपये के निवेश को अनुमोदित किया गया । इससे जिले में 208 व्यक्तियों को सीधा रोजगार उपलब्ध हुआ । जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, झुन्झुनूं के महाप्रबन्धक अभिषेक चोबदार ने बताया कि इन औद्योगिक इकाइयों को स्टाम्प ड्यूटी, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी एवं मण्डी फीस में शत प्रतिशत छूट दी गई है । इसी प्रकार से रोजगार सृजन अनुदान, निवेश अनुदान एवं पूंजी विनियोजन अनुदान भी प्रदान किया गया है । इनमें मुख्य रूप से फूड प्रोसेसिंग इकाई, एग्रो बेस्ड एवं ट्यूरिज्म सेक्टर की इकाइयां सम्मिलित हैं । इसके अन्तर्गत बिसाउ मैसर्स श्री शक्ति एग्रो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक्सपोर्ट क्वालिटी की कलर शोर्टिंग मशीनों द्वारा दाल विनिर्माण की इकाई स्थापित की गई है । जिससे जिले का उत्पाद को विदेशों में भी निर्यात किया जायेगा । उल्लेखनीय है कि पूर्व में आयोजित जिला स्तरीय इनवेस्ट समिट 2022 के दौरान किये गये एमओयू में से 60 प्रतिशत औद्योगिक इकाइयां उत्पादन में आ चुकी हैं एवं शेष इकाइयों में प्लाण्ट एवं मशीनरी स्थापना की कार्यवाही जारी है जो शीघ्र ही उत्पादन में आ जायेंगी ।