झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

जय पहाड़ी में आयोजित हुआ ग्रामीण प्रतिभा खोज समारोह और कॅरियर सेमिनार

Avertisement

बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर और कलम देकर किया प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान

झुंझुनू, ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने के लिए और उनको मार्गदर्शन देने के लिए शुरू की गई शानदार मुहिम ग्रामीण प्रतिभा और कॅरियर सेमिनार का भव्य और शानदार आयोजन आज बुद्ध प्रबोधन विहार जय पहाड़ी में श्रद्धेय भंते विनयपाल जी के सानिध्य में किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत बुद्धवंंदना से हुई जिसमें खमा याचना,शील याचना मोहित ने की मंगल मैत्री चंचल ने की और समापन सब्बे सत्ता के साथ प्रियांसी ने किया।

इस अभियान के संयोजक व्याख्याता पवन आलड़िया ने बताया की इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गांव की उन प्रतिभाओं को तराशना और भविष्य के लिए मोटिवेट करना है, जो उचित मार्गदर्शन के अभाव में अपने सपने पूरा नहीं कर पाते हैं। उनके लिए गांव ढाणियों में ये मुहिम चलाई जा रही है। आज के सेमिनार में श्रद्धेय भंते विनयपाल जी ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन और संस्कार युक्त आचरण पर बल दिया साथ ही स्वस्थ शारीरिक और मानसिक विकास के लिए ध्यान साधना और शारीरिक खेल के लिए मोटिवेट किया। व्याख्याता पवन आलड़िया ने ग्रामीण प्रतिभाओं को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और छात्रवृत्तियों के बारे में व्याख्यान दिया। व्याख्याता नरेंद्र कुमार ने बालिकाओं के लिए विभिन्न हेल्प लाइन नंबर और गुड टच बड टच और साइबर फ्रॉड से सावधान कैसे रहें के बारे मे जानकारी दी । सेमिनार में ग्रामीण क्षेत्र की 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को श्रद्धेय भंते जी ने बाबा साहब की तस्वीर और कलम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 60 से अधिक बच्चों और अभिवावको ने भाग लिया। जिसमें वरिष्ठ उपासक दुर्गा प्रसाद, जयसिंह,मनोज कुमार,गौरव देव,देवांश,बबलू,विवेक,आकाश,राहुल,संतरा ,मंजू,राजबाला, सजना,सरिता,सपना, महिमा,कुंदन बाला,अंकिता,दीक्षा,नितिशा, इरम खान,पूनम,आरुषि,नव्या,चंचल,दीपिका,प्रियांशी, प्रिंश,हितेश,दीक्षांत,जानवी,दक्ष,मीनाक्षी और भी बच्चे शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button