बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन द्वारा संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, कृष्णादेवी फार्मेसी कालेज एवं बगड़ आई०टी०ओ०टी में पाँच दिवसीय अन्तर व्यवसाय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट व महाराणा प्रताप अवार्डी कैप्टन जयवीर सिंह शेखावत, कैप्टन नरेन्द्र बिजारणीया एवं संस्थान सी.ई.ओ. विकास खटोड़ के द्वारा बॉलीबाल, किकेट व बैडमिंटन मैच का उद्घाटन टॉस कराकर किया गया। खेल प्रभारी राजवीर जांगीड़ ने बताया कि बॉलीबाल के उद्घाटन मैच में इलेक्ट्रीशियन वर्कशॉप-2 जूनियर टीम का मुकाबला डीजल मैकेनिक टीम के साथ हुआ, जिसमें डीजल मैकेनिक टीम विजयी रही।
इसी क्रम में किकेट के मैच में आर.ए.सी टीम का मुकाबला फार्मेसी कॉलेज टीम के साथ हुआ, जिसमें आर.ए.सी टीम विजयी रही। बैडमिटन के उद्घाटन मैच में फार्मेसी कॉलेज की छात्रा माधवीं (जूनियर) का मुकाबला फार्मेसी कॉलेज की छात्रा तनिशा (सीनियर) के साथ हुआ, जिसमें माधवीं विजयी रही। प्रतियोगिता में सभी स्टाफ सदस्यों एवं प्रशिक्षणार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इससे पूर्व अतिथियो का स्वागत आई.टी.ओ.टी. प्राचार्य कुम्भाराम व एस.एम.टी.आई. अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर नवीन सैनी, बाबूलाल सैनी उपस्थित रहे।