Breaking Liveचुरूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – बारिश और ओलावृष्टि से फसल हुई तबाह 

बेमौसम की बारिश से किसान हुए मायूस

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] खबर चूरू जिले के सादुलपुर से है। किसानों की चने व सरसो कि फसल लगभग पक कर तैयार खड़ी है ऐसे में बेमौसम की बारिश ने किसानों को रुला दिया है वही खेत भी पानी के दरिया बन चुके हैं। अधिकांश फसल पहले अत्यधिक ठंड में खराब हो चुकी थी रही सही कसर भगवान ने फरवरी माह के अंत में ओलावृष्टि कर खराब कर दी है।सोमवार रात को हुई ओलावर्ष्टि के ओले मंगलवार सुबह तक भी खेतो में पड़े मीले । फरवरी माह  के समापन पर व मार्च  लगते लगते  लगभग किसान अपनी फसल की कटाई कर लेते हैं । परंतु इस वर्ष तो मानो कुदरत ने किसानों पर कहर ही ढा दिया है। किसानों के खेतों में चने व सरसो  की फसल पक कर खड़ी हुई है परंतु बारिश और ओलावृष्टि से अधिकांश फसल चौपट हो चुकी है। जाट महासभा अध्यक्ष अनूप पुनिया ने किसानों को मुवावजा देने की मांग की ओर कहा किसान अपनी फसल को देखकर रो रहा है। इस प्राकृतिक आपदा से किसानों को जो नुकसान हुआ है उसके आंसू पोछने वाला भी कोई नहीं है।पहले तो   अत्यधिक ठंड में खराब हुई सरसों चने की लेकिन क्या इस बारिश और ओलावृष्टि का मुआवजा सरकार दे पाएगी और सरकार ने अगर मुआवजा राशि दे भी दी तो ऊंट के मुंह में जीरा वाली कहावत लागू होगी। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button