ताजा खबरसीकर

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ईकेवाईसी अपडेट नहीं होने पर अगली किश्त नहीं मिलेगी

7 सितंबर तक अपनी ई-केवाईसी करवाए

सीकर,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 7 सितंबर तक अपनी ई-केवाईसी अपडेट करवाने को कहा गया है। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि सीकर जिले में अभी तक अधिक संख्या में किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपनी ई-केवाईसी अपडेट नहीं करवाई है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित जिन किसानों को उनकी किश्त राशि प्राप्त नहीं हुई है, उन किसानों को इस योजना का पूर्ण लाभ देने के लिए ई-केवाईसी शीघ्र अपडेट, दुरूस्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। जिन किसानों के द्वारा 7 सितंबर 2022 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपनी ई-केवाईसी अपडेट, दुरूस्त नहीं करवाई जाएगी, वे किसान इस योजना की किश्त राशि के लाभ से वंचित रह जायेंगे। उन्होनें बताया कि किसान दो तरीकों से पी.एम. किसान के लिए ई-केवाईसी अपडेट, दुरूस्त कर सकते हैं। किसान अपने नजदीकी कॉमन र्सविस सेंटर पर जाकर अपनी ई-केवाईसी करवा सकते है। इसके अलावा यह प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाईन पी.एम. किसान की अधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से भी पूरी कर सकते हैं। इसके लिए आपके आधार कार्ड में आपका मोबाईल नम्बर लिंक होना चाहिए। लिंक होने के बाद आप लैपटॉप, मोबाईल से ओटीपी के जरिए ई-केवाईसी घर बैठे पूरी कर सकते है।

उन्होनें बताया कि ई-केवाईसी पूर्ण करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ऑफिसियल वैबसाईट pmkisaan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी का विकल्प चुनें। इसके बाद अपना आधार नम्बर से रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर दर्ज करें। इसके बाद आपके मोबाईल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, यह ओटीपी वेबसाईट पर दर्ज करने के बाद एक और आधार ओटीपी आपके मोबाईल पर आएगा, यह आधार ओटीपी वैबसाईट पर दर्ज करने के बाद ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button