राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे 29 वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान मंगलवार को परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न सडक़ सुरक्षा जन जागृति कार्यक्रम आयोजित किये गये। सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान सीएलसी के परिसर में विभिन्न हित धारक विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल, जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार व प्रादेशिक परिवहन अधिकारी डॉ. भजन लाल रोलन ने सडक़ सुरक्षा प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया। सडक़ सुरक्षा प्रदर्शनी में परिवहन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, एनएचएआई तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सडक़ सुरक्षा नियमों, यातायात संकेतकों व पोस्टर बैनर आदि के माध्यम से सडक़ सुरक्षा सम्बन्धी नियमों की पालना का संदेश दिया गया ताकि आमजन एवं विद्यार्थी सडक़ सुरक्षा विषयक प्रदर्शनी का अवलोकन कर सडक़ सुरक्षा नियमों से भली-भांति परिचित हो सके। प्रदर्शनी में एलईडी के माध्यम से सडक़ सुरक्षा नियमों की जानकारी से ओत-प्रोत सडक़ सुरक्षा गीतों व सडक़ सुरक्षा विकल्प का प्रदर्शन भी किया गया।
सडक़ सुरक्षा प्रदर्शनी का शुभारम्भ करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सडक़ सुरक्षा प्रदर्शनी में उपस्थित स्काउट व गाईड एवं आमजन को यातायात नियमों की पूर्ण पालना पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा सभी सडक़ों पर साईन बोर्ड लगाकर चेतावनी व यातायात चिन्ह दर्शाये गये उनकी पालना करें तो दुर्घटना होने व जनहानि से बच सकते है। सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी को जन अभियान बनाना होगा। जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने प्रदर्शनी में लगाए गये छायाचित्रों के माध्यम से स्काउट गाईड व आमजन को सडक़ सुरक्षा नियमों की जिम्मेदारी से पालना किये जाने व प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अन्य दस व्यक्तियों को भी सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना के लिये जागरूक किये जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटना रोकने के लिए वाहन चालक एवं अभिभावक अपने बच्चों को जागरूक करें। दुर्घटना से परिवार के एक व्यक्ति की क्षति होती है जो जीवन भर पछताना पड़ता है। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी भजनलाल रोलन ने उपस्थित स्काउट गाईड व आमजन को सडक़ सुरक्षा नियमों के बारे में संक्षेप में जानकारी प्रदान की तथा अतिथियों का आभार व्यत किया। इस आवसर पर सीएलसी के विद्यार्थी, ग्रामवासी, प्रबुद्घ नागरिक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित थे।