खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी की कबड्डी टीम ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट के लिए किया क्वालीफाई

झुंझुनू, यूनिवर्सिटी के खेल निदेशक डॉ अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर में चल रहे वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी पुरुष वर्ग टूर्नामेंट 2023-24 के क्वालिफाइंग राउंड में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू ने संजय घोदावत यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर को 38-24 से हराकर ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी पुरुष वर्ग टूर्नामेंट 2023-24 के लिए क्वालीफाई किया। ऑल इंडिया कबड्डी टूर्नामेंट दिसम्बर माह में मैंगलोर यूनिवर्सिटी में आयोजित होना है। यह पहला अवसर है कि श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ देवेंद्र सिंह ढुल के मार्गदर्शन और चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़ेवाला के नेतृत्व में विश्वविद्यालय निरंतर नए इतिहास गढ़ता जा रहा है। विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला, डायरेक्टर विशाल टिबड़ेवाला और उमा विशाल टिबड़ेवाला ने इस उपलब्धि के लिए हर्ष जताते हुए डॉ देवेंद्र सिंह ढुल और यूनिवर्सिटी के सारे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर प्रो वाइस चांसलर डॉ मधु गुप्ता, कुलसचिव डॉ अजीत कस्वा, डॉ अमन गुप्ता, डॉ रामदर्शन फोगाट समेत सभी यूनिवर्सिटी स्टाफ ने खिलाड़ियों को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button