झुंझुनूताजा खबर

साधारण सभा की बैठक में छाया बिजली पानी का मुद्दा

साधारण सभा की बैठक के दौरान मौजूद अधिकारी व जनप्रतिनिधि

सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी ] मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में प्रधान सुभाष पुनियां की अध्यक्षता में आयोजित साधारण सभा की बैठक में बिजली पानी का मुद्दा छाया रहा। विकास अधिकारी रामनिवास द्वारा गत बैठक की पुष्टी करने के बाद शुरू हुई बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्यों व सरपंचों ने अपने अपने क्षेत्र के मुद्दे उठाए। पंस सदस्य पवन मावंडिया ने बताया कि अडुका पंचायत में पिछले डेढ़ साल से बेारिंग का कनेक्शन नही हो रहा है जो तुरंत करवाया जाए वहीं मावंडिया की ढ़ाणी में पेयजल समस्या का मुद्दा उठाया। सुजडोला सरपंच ने दुधवा में निर्माणाधीन फीडर की घरों के उपर से गुजर रही लाईन को शिफ्ट करवाने की मांग की। कुलोठ सरपंच ने बताया की बिजली विभाग द्वारा दिए जा रहे नए कनेक्शनों में जेईएन लूट खसोट कर रहे है ना मौके पर जा रहे है इसलिए विभाग के अधिकारियोंं से अनुरोध है कार्य में पारदर्शिता बनाए रखे। एसडीएम सुमन देवी ने सम्बंधित अधिकारियों को ईमानदारी से काम करने के आदेश दिए। इस मौके पर विकास अधिकारी रामनिवास, जिप सदस्य सोमवीर लांबा, पूर्व सदस्य रामवतार धोलिया, पिलोद सरपंच चिरंजीलाल शर्मा, सरपंच फोरम अध्यक्ष वीरसिंह खरडिया, सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button