अमर शहीदों की याद में पूरे राजस्थान में सात लाख लोगों ने 120 मानव श्रृंखला बनाकर किया अमर शहीदों को याद। अमर शहीदों को एक घड़ी, एक कड़ी में शहादत को सलाम कार्यक्रम में स्वाधीनता दिवस के पूर्व दिवस (मंगलवार) को जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पार्क में शहादत को सलाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष सुंदरलाल, जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव एवं नगर परिषद सभापति सुदेश अहलावत सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों एवं उनकी वीरांगनाओं को नमन करते हुए कहा कि देश की रक्षा करते हुए सीमा पर मां के जो लाड़ले शहीद हुए उनमें राजस्थान के झुंझुनू जिले के शहीद सबसे ज्यादा हैं। उन्होंने कहा कि सीमा पर देश की रक्षा के लिए जिन अमर शहीदों ने कुर्बानी दी हैं, उनकी कुर्बानियों को आज पूरा देश सलाम कर रहा हैं। उन्होंने उपस्थित विद्यालय छात्रा-छात्राओं एवं आम गणमान्य लोगों से आग्रह किया कि हम सब भी देश हित के लिए अच्छे प्रयास करके देश की रक्षा कर सकते हैं, जैसे बहते हुए नल से बहते पानी को बंद करके, बेकार जल रही बिजली के बल्ब पंखों और ए.सी. वगैरह को बंद करके, अपने आस-पास फैली गंदगी को साफ करके। उन्होंने कहा कि हमारे यह प्रयास भी उन्हीं सैनिकों की शहादत के बराबर है जो देश की सीमा पर तैनात सिपाही अपनी जान देकर करते हैं। यादव ने कहा कि हमें शहीदों के प्रति सदैव मान सम्मान की भावना रखनी चाहिए और जो कार्य हम देश के प्रति करें वो लगन व निष्ठा से करके देश हित में करें। समारोह में 21 वीरांगनाओं का शाॅल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में देश भक्ति थीम पर स्थानीय कलाकारों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत गाने गाकर अपनी आवाज का जादू बिखेरा। बज्म ए मौसिकी के समूह कलाकारों में जाकिर अब्बासी, मन्जू चौधरी, सनवर कुरैशी ने ‘‘दिल दिया हैं, जान भी देगें, ए वतन तेरे लिए’’, सनवर कुरैशी ने ‘‘ये देश हैं वीर जवानों का’’, मन्जू चौधरी ने ‘‘ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंखों में भर लो पानी’’ गीत प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। इस दौरान कलाकार हबीब खान, शीशराम ने भी देश भक्ति के गाने प्रस्तुत किये। सभी कलाकारों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पवन पूनियां, सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक बाबूलाल रैगर, महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक निदेशक विप्लव न्यौला, नगर परिषद् आयुक्त विनयपाल, राजवीर सिंह शेखावत, पार्षद राजेश बाबल, टीडीसीए के इब्राहिम खान, अशफाक खान, इरशाद फारूकी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं प्रशासनिक अधिकारी सहित कर्मचारी एवं आमनागरिक उपस्थित थे।