जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने मंगलवार को शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्य द्वार से जिला जल एवं स्वच्छता समिति एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वच्छता शंखनाद रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला कलेक्टर ने कहा है कि समाज के लोगों में देशभक्ति का जज्बा जगाना ही नहीं है स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ के साथ ही ओडीएफ निन्तरता, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन योजना के तहत इस रैली का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इससे लोग सामाजिक सरोकारों के प्रति भी जागरूक होंगे। रैली में शहर के विभिन्न स्कूलों के हजारों विद्यार्थियों ने स्वच्छता का संदेश देने वाली तख्तियां हाथ में लेकर नारे बाजी करते हुए शहीद स्मारक पहुंचे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर ने विद्यार्थियों की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिये स्वच्छ रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ नागरिक स्वस्थ भारत का निर्माण करते हैं। इसके लिये स्वच्छता के लिये लोगों को जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि यदि आज के बच्चे स्वच्छता के संदेश के मर्म को अच्छी तरह समझ जायेंगे तो मैं सोचता हॅूं कि हमारा देश निश्चित रूप से स्वस्थ हो जायेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया, उप खंड अधिकारी अलका विश्नोई, उपनिदेशक पवन पूनिया, बाबूलाल रैगर, जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार मेहता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अम्मीलाल मूंड, गुलझारी लाल जानू, खेल अधिकारी राजेश ओला, कोच राजेन्द्र पाल सिंह, सीओ स्काउट महेश कालावत, विकास गुर्जर, प्राचार्य मनीराम मंडीवाल, सतवीर झाझड़िया सहित अनेक पत्राकार एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।