झुंझुनूताजा खबर

स्तनपान में झुंझुनूं जिला देश में तीसरे स्थान पर

सीएमएचओ डॉ सीएल गुर्जर ने दी टीम को बधाई

झुंझुनूं, जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। स्तनपान करवाने में जिले के स्वास्थ्य विभाग की रैंकिंग 89.1 प्रतिशत के साथ देश में तीसरी रही हैं । इस उपलब्धि के लिए सीएमएचओ डॉ सीएल गुर्जर ने नॉडल अधिकारी डॉ नरोत्तम जांगिड़ सहित अपनी पूरी टीम को बधाई दी है। विभाग के जिला आईईसी समन्वयक डॉ महेश कड़वासरा ने बताया कि 1 से 7 अगस्त 2020 तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है जिसमें स्तनपान को प्रोत्साहित करने वाली गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर उक्त 7 दिवस में बच्चों को स्तनपान कराने की विधि, लाभ, अवधि, स्वच्छता आदि के बारे में ट्रेनिंग दी गई। माताओं को जागरूक बनाया गया। माँ दूद ही बच्चे का सर्वोत्तम आहार है इस बात का महत्व समझाया गया। सीएमएचओ डॉ सीएल गुर्जर ने बताया कि हमारे विभाग की टीम हमेशा से ही पूरे जोश और उत्साह के साथ कार्य करती हैं कोविड संक्रमण रोकथाम का कार्य हो या दूसरे राष्ट्रीय कार्यक्रम। हमारी टीम ने उल्लेखनीय और उत्कृष्ट कार्य किया है।

Related Articles

Back to top button