Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियोशेष प्रदेश

Video News – राजस्थान में मुख्यमंत्री से जुड़े अपडेट को लेकर बड़ी खबर

एक बार फिर से महिला को ही सौपेगी भाजपा राजस्थान में प्रदेश की कमान

वर्तमान परिदृश्य में आधी आबादी को इग्नोर नहीं करेगी भाजपा

जयपुर /झुंझुनू, भारतीय जनता पार्टी में तीन राज्यों में बहुमत प्राप्त किया लेकिन उसके बाद लंबे समय तक उहा पोह की स्थिति मुख्यमंत्री के पद को लेकर बनी रही और आखिरकार छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पत्ते खोल दिए गए हैं और मुख्यमंत्री के नाम पर मोहर लग चुकी है। क्योंकि उन दोनों प्रदेशों में मुख्यमंत्री का पद आदिवासी पुरुष और ओबीसी यानी यादव पुरुष को सौपा जाना तय हो चुका है। वहीं अब बात राजस्थान की करें तो वर्तमान संदर्भ में जिस तरीके से महिलाओं को लेकर मुद्दा गरमाया हुआ है। ऐसे में बीजेपी राजस्थान से मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी किसी महिला के हाथ ही सौपेगी। इस बात पर यदि आपके जहन में मुख्यमंत्री पद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम ही आ रहा है तो थोड़ा ठहर जाइए। जिस तरीके से दोनों प्रदेशों में मुख्यमंत्री के पत्ते खोलते हुए केंद्रीय नेताओ ने सभी को चौकाया है वैसे ही राजस्थान में भी देखने को मिल सकता है और इनमें चुनाव के समय से ही चर्चा में आया चेहरा दिया कुमारी अभी दौड़ में बना हुआ है ही और जिस तरीके से दिया कुमारी को केंद्रीय नेताओं द्वारा आगे किया गया है।

उसमें कोई दो राय नहीं है कि वह अभी भी मुख्यमंत्री के पद की दौड़ में प्रबल दावेदार हैं। वहीं जिस तरीके से एक राजशाही परिवार से होते हुए भी विधानसभा चुनाव में उन्होंने आम लोगों के बीच में जाकर एक बोंड स्थापित किया है वह भी गौरतलब है। लेकिन यदि इस मामले में कहीं वसुंधरा राजे रोड़ा बनती है तो बीकानेर पूर्व से चौथी बार विधायक निर्वाचित हुई दूसरी राजकुमारी सिद्धि कुमारी का भी इस लिस्ट में चौंकाने वाला नाम साबित हो सकता है। यह भी राजघराने से संबंध रखती है और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की विश्वासपात्र भी मानी जाती है। वहीं यदि भाजपा किसी ऐसे चेहरे पर अपने पत्ते खोल जो महिला तो हो ही साथ में अनुसूचित जाति से भी संबंध रखती हो तो इसमें अनीता बधेल का नाम भी सामने आ सकता है। वह पूर्व में राज्य मंत्री भी रह चुकी हैं और पांचवी बार विधायक बनी है। वहीं जहां यह अनुसूचित जाति से तो आती है ही इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में भी उनकी जाति बड़ी संख्या में सीटों के परिणाम प्रभावित करने की क्षमता रखती है।

लिहाजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरीके से महिलाओं को लेकर आधी आबादी को आगे बढ़ाने की बात करते हैं ऐसी स्थिति में राजस्थान में महिला मुख्यमंत्री की घोषणा होने की अब संभावनाएं बढ़ गई है और इनमें दिया कुमारी, सिद्धि कुमारी और अनीता बधेल का नाम भी सामने आ सकता है। हालांकि महारानी वसुंधरा राजे यदि मुख्यमंत्री की राह में रोड़ा बनती है तो अप्रत्याशित रूप से भी उनके नाम पर भी पार्टी को अंतत सहमति बनानी पड़ सकती है, लेकिन हो रही देरी को देखते हुए इसकी संभावनाए कम ही नजर आती है। हाल फिलहाल और केंद्रीय नेताओ के रूख को देखा जाए तो दिया कुमारी का नाम ही इस दौड़ में सबसे आगे दिखाई पड़ता है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button