चुरूताजा खबर

सैनी समाज ने 75 प्रतिभाओं व 30 उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

Avertisement

18 वें तहसील स्तरिय प्रतिभा सम्मान समारोह में

रतनगढ़ , [सुभाष प्रजापत ] मिलने वाली सफलता व्यक्ति के द्वारा की गई मेहनत का प्रतिफल है। ये विचार भामाशाह राधेश्याम महावर ने रविवार को स्थानीय रामचंद्र पार्क के पीछे स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी समाज अतिथि भवन के प्रांगण में आयोजित सैनी समाज के 18वें प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए व्यक्त किए। महात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुए समारोह में 75 प्रतिभाओं सहित समाज में उतकृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। समाजसेवी चौथमल सुइवाल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को पूर्व प्राचार्य आईटीआई बालकृष्ण भाटी, बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्य प्रबंधक गुरदीप सिंह सैनी, सैनी समाज कर्मचारी व अधिकारी सेवा संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश सैनी, सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष शंकरलाल बालाण, सैनी समाज जिलाध्यक्ष डुंगरमल सैनी, जयंत परिहार, पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर खडोलिया, नवयुवक मंडल अध्यक्ष सुनील कम्मा ने सम्बोधित करते हुए समाज के उत्थान के लिए शिक्षा को बेहतर साधन बताया तथा प्रतिभाओं के सम्मान से आने वाली पीढी को मिलने वाला प्रोत्साहन बताया। कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। समारोह में पूर्व पालिकाध्यक्ष शिवभगवान कम्मा, समाजसेवी रुकमानन्द गौड़, गणपत लाल सैनी, गौरीशंकर कम्मा, जयचंद महावर, दुर्गाप्रसाद सैनी, चेतनराम टाक, प्रवीण गहलोत मंचासीन अतिथि थे। आयोजन समिति की और से मंचासीन अतिथियों का माला, साफा, शोल व प्रतिक चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया। संरक्षक मदनलाल कम्मा व ओमप्रकाश टाक ने संस्थान की गतिविधियों व आगंतुको का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नवनिर्मित कक्ष व बरामदे का फीता काटकर लोकार्पण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर लाल गौड़ व अशोक वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। समारोह में सैनी समाज रतनगढ़ इकाई के अध्यक्ष महेश कुमार सैनी, सैनी समाज कर्मचारी व अधिकारी सेवा संस्थान के अध्यक्ष नन्दकिशोर गढवाल, संस्थान के महामंत्री मोहनलाल राकसीया, कोषाध्यक्ष गिरधारीलाल राकसिया, सैनी समाज महामंत्री तिलोक कम्मा, किसनलाल राकसिया, समाजसेवी राधाकृष्ण सुइवाल, भवन समिति अध्यक्ष आनन्दी लाल चुनवाल, मनोज भाटी, विनोद सुइवाल, इन्द्र चंद देवड़ा, तेजाराम सांखला, राजेंद्र टाक, जयप्रकाश गौड़, बजरंग लाल कम्मा, मांगीलाल चुनवाल, शिवशंकर कम्मा, ओमप्रकाश गौड़, शंकरलाल कम्मा, ओमप्रकाश खडोलिया, श्रवण कम्मा, रतनलाल खडोलिया, राकेश सैनी, बजरंग लाल टाक, रामेश्वर गढवाल, बनवारीलाल महावर, रवि महावर, चतुर्भुज राकसिया, चंद्रमोहन तंवर, गजानन्द गौड़, विनोद गौड़, दौलत गौड़, नन्दकिशोर गौड़, हरि प्रसाद गौड़, पूर्ण मल कम्मा, नथमल ऋषिकेशिया, मोहनलाल कम्मा, मोहनलाल गौड़, भंवरलाल भाटी, सोहनलाल कम्मा, अश्विनी राकसिया, शंकर खडोलिया, पूनम चंद इंदौरिया, पुरुषोत्तम इंदौरिया, सहित सैनी समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button