झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

पीरामल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया शिक्षक दिवस

बगड़, पीरामल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में आज शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रामेन्द्र यादव, विद्यालय प्राचार्य कविता अग्रवाल व कॉलेज प्राचार्य डॉ अंशु सोनी ने डां सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रतिक चिन्ह पर माल्यार्पण कर एवं माँ सरस्वती के आगे द्वीप प्रज्वलित कार्यक्रम की शुरुआत की । विद्यार्थियों द्वारा सभी टीचर्स को प्रतीक चिन्ह के तौर पर कार्ड दिए गए व बच्चों ने रंगारंग की प्रस्तुती दी। गेम्स गिफ्ट कार्यक्रम का भी आयोजन किया जिसमे टाई के नोट लगाना जिसमें मुकेश मैम व नितिका मैम विजेता रही। म्याजिकल चेयर में अशोक सर विजेता रहे।

योगिता द्वारा प्रस्तुत की गई कविता ” अ जर्नी ऑफ ए स्टुडेन्ट” ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। अंत में संस्था प्रधान कविता अग्रवाल ने बताया कि हमें किसी एक दिन विशेष को नहीं बल्कि हर दिन शिक्षक का सम्मान करना चाहिए शिक्षक कोई भी हो सकता है आपके माता-पिता आपसे बड़े छोटे जिससे भी आप अपने जीवन मैं कुछ सीखते हैं वहीं शिक्षक है अतः सभी का सम्मान करें। कार्यक्रम के अंत में विनीता मैंम और सरोज मैंम ने अपने नृत्य से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में सभी स्टाफ गण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button