डॉ अंबेडकर मानवतावादी सेवा संस्थान के तत्वाधान में
श्रीमाधोपुर(अमरचंद शर्मा ) ,कस्बे में डॉ अंबेडकर मानवतावादी सेवा संस्थान के तत्वाधान में मेघवंश समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन रा उ मा वि प्रांगण में संपन्न हुआ। सम्मेलन संयोजक राधेश्याम बरवड़ ने बताया कि सम्मेलन में 23 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे । सुबह गाजे-बाजे के साथ बारात श्रीमाधोपुर के विभिन्न बाजारों से होती हुई विवाह स्थल पहुंची जहां बारात का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। तोरण के बाद वरमाला समारोह तथा पाणिग्रहण संस्कार पूरे रीति-रिवाज के अनुसार किया गया। सत्यनारायण धानका कंचनपुर जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में भामाशाओ का भी बहुत सहयोग रहा है। गांव कंचनपुर के भामाशाह सुनील जांगिड़ ने पच्चीस हजार रुपए की सहायता कर मिशाल कायम की है।कार्यक्रम में मेघवंश समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल ढेनवाल, हरिद्वार के स्वामी अलकानंद गिरी महाराज, अक्रिय आश्रम डेरा वाली जोड़ी श्रीमाधोपुर के ब्रह्मानंद अक्रिय महाराज, समाजसेवी डॉ माधव सिंह, मेघवंश समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनीष देवेंदा, जिला परिषद सदस्य वीना वर्मा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष व पार्षद कन्हैयालाल शार्दुल, कोषाध्यक्ष शंकरलाल बिदावत, लेखाकार महेंद्र महरडा, एडवोकेट कमल किशोर ,महिला बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक आशा बुडानिया, नगरपालिका के अजय पाल सिंह, दीपक जांगिड़,सत्यनारायण धानका सहित अनेक अतिथि गण मौजूद थे।