चुरूहादसा

11 केवी बिजली लाइन का तार टूटकर गिरने से खेत में लगी आग

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के बीदासर क्षेत्र के गांव लुहारा में शुक्रवार देर रात 11 हजार केवी बिजली लाइन का तार टूटकर गिरने से खेत में खड़ी फसल और बाड़ में आग लग गई। ग्रामीणों ने दमकल और पानी के टैंकर की सहायता से आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। वहीं, घटना के विरोध में ग्रामीण शनिवार को सारंगसर-लुहारा सड़क मार्ग को रोककर धरने पर बैठ गए।भाजपा नेता बीएल भाटी ने बताया कि गांव लुहारा में 11 हजार केवी बिजली का तार टूटकर किसानों के खेत में गिर गया, जिससे खेतों में खड़ी फसलें और बाड़ जलकर नष्ट हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग बड़ी लापरवाही बरत रहा है। किसानों द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी बिजली के जर्जर पोल और तारों को बदला नहीं गया है। रात के समय यह तार टूटा है। अगर दिन में टूटता तो बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि इस रास्ते पर आमजन का दिनभर आवागमन रहता है।गांव के किसान शनिवार सुबह बिजली निगम के खिलाफ में सारंगसर-लुहारा सड़क मार्ग को रोक कर धरने पर बैठ गए। वहीं, बिजली निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घटना की सूचना मिलने पर बिजली निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने किसानों से वार्ता की। मगर कोई समाधान नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button