अपराधचुरूताजा खबर

सट्टे माफिया पर कार्रवाई, 6 करोड़ के लेन-देन का हिसाब बरामद

सुजानगढ़ में

बीकानेर रेंज आई.जी. बी.एल. मीणा द्वारा गठित विशेष टीम ने शहर के नया बाजार में चल रही सट्टा माफिया बद्री मोदी की क्रिकेट बुकी पर कार्यवाही करते हुए कि 6 करोड़ के लेन-देन का हिसाब बरामद किया है। विशेष टीम ने सब इंस्पेक्टर रामविलास विश्रोई के नेतृत्व में कार्रवाई कर सुजानगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग गया है कि इतना काला कारोबार शहर में चल रहा होता है और सुजानगढ़ पुलिस आंख नहीं खोलती। टीम ने बद्री मोदी के घर के नोहरे में बने मकान पर दबिश देकर बद्री मोदी पुत्र मोतीलाल अग्रवाल, नारायण पुत्र बृजमोहन अग्रवाल, सद्दाम पुत्र मो. बिलाल लीलगर, जुगलकिशोर पुत्र राधाकृष्ण शर्मा निवासीगण सुजानगढ़ को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सटोरियों ने सूरत से जय अम्बे लाईन, मुम्बई से जयन्ति मलाड, जगदीश उर्फ पुरूषोत्तम टाडा डबल पी लाईन लेना प्रारम्भिक जांच में सामने आया। वहीं आरोपियों को सरदारशहर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें 6 दिन के पुलिस रिमांड पर रखे जाने के आदेश दिये गये हैं।
अत्याधुनिक तकनीक के साथ सट्टे का कारोबार किसी फिल्म के दृश्य से यह कम नहीं लगा रहा था, जब पुलिस ने सट्टे के उपकरण बरामद किये, वो अत्यधिक आधुनिक निकले, दो एक्सटेंशन मशीनें बरामद की गई हैं, जिनमें कई मोबाईलों में एक साथ लाईन देने का सिस्टम दिखा। सीआई मुस्ताक खान ने बताया कि 37 मोबाईल, 3 लैपटॉप, 2 बड़ी लाईन मशीन, मोबाईल एक्सटेन्सन बॉक्स, दो सेट अप बॉक्स, 4 बिजली के स्वीच बोर्ड, 3 माईक, 1 केलकुलेटर, 4 रिमोट, 2 डोन्गल, दो मोबाईल चार्जर, 3 लैपटॉप चार्जर, 4 विभिन्न उपकरणों की लीडें, 21 डायरियां, 1 वॉईस रिकार्डर, 1 बड़ी एलईडी, 14060 रूपये नगद व 3 चांदी के सिक्के व चवन्नी की पैंकिंग व 6 करोड़ के हिसाब किताब की डायरियां जब्त की गई है।
ये जाबांज रहे टीम में शामिल बीकानेर रेंज आई.जी. बी.एल. मीणा, एसपी राजेंद्र शर्मा के निर्देश पर कार्रवाई करने आई टीम में सब इंस्पेक्टर रामविलास विश्नोई, हैड कांस्टेबल राजेन्द्र गोदारा, प्रवीण कुमार, कांस्टेबल सुखदेव, संदीप, पुलिस थाना पल्लू के कांस्टेबल प्रमोद कुमार, रमेश, सरदारशहर थाने के कांस्टेबल सचिन मीणा, विरेन्द्र झाझडिय़ा, पुलिस थाना साहवा के कांस्टेबल अभिषेक शामिल थे।
सट्टा माफिया है बद्री मोदी – स्पेशल टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी बद्री मोदी क्षेत्र का बड़ा बुकी है। जिस पर कार्यवाही करने के लिए विशेष टीम द्वारा पहले भी कई बार प्रयास किये जा चुके हैं। लेकिन टीम को सफलता शनिवार को मिली। बद्री मोदी व नारायण अग्रवाल के खिलाफ पहले भी कार्यवाही हो चुकी है। बद्री मोदी को तत्कालीन थानाप्रभारी विष्णुदत्त विश्नोई ने भी क्रिकेट बुक चलाते हुए गिरफ्तार किया था। बद्री मोदी का नाम मैच फिक्सिंग में नाम भी सामने आया था। जिस पर मुम्बई पुलिस ने बद्री मोदी से अन्तर्राष्ट्रीय सटोरियों से सम्बंधों के बारे में भी पड़ताल की थी।
लेडी डॉन अनुराधा से भी बद्री की थी जानकारी आनन्दपाल गैंग से भी बद्री मोदी का एक बार नाम जुड़ा था। बद्री मोदी के साथ लूट की कोशिश हुई थी। जानकारी के अनुसार लेडी डॉन अनुराधा से बद्री की जानकारी बढ़ी थी। जिसके बाद लूट के इरादे से आनन्दपाल गैंग की लेडी डॉन अनुराधा जयपुर से बद्री मोदी के साथ उसकी गाड़ी में थी। नेछवा के पास बद्री के चालक को किसी गाड़ी द्वारा पीछा करने का संदेह होने पर उसने बद्री के कहने पर गाड़ी को दौड़ाना शुरू किया, लेकिन अनुराधा गाड़ी भगाने नहीं दी। जिसके कारण गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया और उसमें चालक की मौत हो गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button