चुरू

लोहिया के सिद्धान्त देश की समस्याओं का सटीक समाधान – माधव शर्मा

 डाक्टर राममनोहर लोहिया की जयन्ती के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ समाजवादी चिन्तक माधव शर्मा ने कहा कि देश के राजनैतिक वातावरण में घोर धुंध  व अनास्था छा गई है, झुठ, दंभ, सिद्धान्तहीन अपराध मूलक राजनीति सर्वत्रा व्याप्त है। सभी पार्टियां व नेता पहचान बदल बदल कर आस्था रहित लक्ष्यहीन राजनीति कर रहे हैं। कहीं कोई मूलभूत अन्तर नहीं रह गया है। ऐसे में डाक्टर राममनोहर लोहिया के क्रांतिकारी समाजवादी सिद्धान्त, सप्तक्रांति और चोखंबा राज देश की समस्याओं का सटीक समाधान है। आज देश की मुख्य सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी, पाकिस्तान और चीन है। इसकी जगह राममंदिर व साम्प्रदायिकता को प्रमुखता देकर भटकाया जा रहा है।
लोहिया जयंती के अवसर पर धर्मचन्द सिंधी, सत्येन्द्र सिंह राठौड़, चेतन सोनी, याकूब सिसोदिया ने भी लोहियाजी के प्रति श्रद्धा प्रकट करते हुए कहा कि लोहिया के विचार नई पीढ़ी को जानने चाहिए।
23 मार्च शहीद भगतसिंह का बलिदान दिवस होने के कारण साथ ही उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए महान स्वतंत्राता सैनानी के प्रगतिशील व क्रांतिकारी विचारों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि भगतसिंह संकुचित नकारात्मक धार्मिक राजनीति के विरोधी थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button