ताजा खबरसीकर

24 जुलाई को होगा सावित्री बाई फुले शिक्षिका अवार्ड व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

Avertisement

लक्ष्मणगढ़, [ बाबूलाल सैनी ] धार्मिक व समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली स्व.संतरा देवी बागड़ी की 10वीं पुण्यतिथि 24 जुलाई 2024 को श्रद्धानाथ जी महाराज के आश्रम के पास स्टेशन रोड पर स्थित श्याम शरण मैरिज गार्डन में श्रद्धा पूर्वक मनाई जाएगी। संतरा देवी आंनद कुमार बागड़ी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले श्रद्धांजली समारोह के अवसर पर सैनी समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने व देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले अवार्ड समारोह में दो शिक्षिकाओं को संतरा देवी स्मृति सावित्री बाई फुले अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। जिसमें एक महिला सैनी समाज व एक महिला सर्व समाज की महिला को अवार्ड दिया जाता है। ट्रस्ट के सचिव बाबूलाल सैनी ने बताया कि ट्रस्ट के चैयरमेन महेश बागड़ी के निर्देश पर अलग अलग कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारियों का निर्धारण किया गया। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के संरक्षक अनिल बागड़ी की अध्यक्षता में तोदी महाविद्यालय के सामने स्थित सिंगोदिया ट्रेडिंग कंपनी पर शनिवार को आयोजित मीटिंग में अलग-अलग कमेटी बनाई गई जिसमें जिम्मेदारी का निर्धारण किया गया। आयोजित मीटिंग में 10वीं व 12वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सैनी समाज के विधार्थी,बीए,बीकाॅम, बीएससी,एमए,एमकाॅम,एमएससी, इंजीनियर, एमबीबीएस, नर्सिंग,डी फार्मा आदि की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रतिभा सम्मान के लिए चयन समिति में झाबर मल सिंगोदिया ,रतन भभैवा ,कैलाश टांक ,राकेश टांक ,बलदेव चुनवाल, सुशील चुनाव,नथमल मावलियो की ढाणी ,जगदीश भभैवा ,कैलाश जाजम, विजय कुमार राकसिया , मनीष गौड़ ,सुभाष गौड़ ,राकेश बबेरवाल ,अनिल राकसिया ,एडवोकेट सत्यनारायण सैनी को शामिल किया गया है। जबकि सावित्री बाई फुले अवार्ड समिति में महेंद्र चुनवाल ,महेश कम्मा बिडोदी बड़ी ,गोरधन माता जी ढाणी ,सतीश राकसिया ,जयप्रकाश सिंगोदिया ,दिलीप चुनवाल ,प्रमोद भभैवा ,बुद्धप्रकाश अलखपुरा , सुरेश गनेडी ,दिनदयाल नेछवा ,मनोज सिंगोदिया हमीरपुरा ,बाबूलाल राकसिया ,अनिल गौड़ ,सत्यनारायण भभैवा ,सीए राकेश कटारिया को शामिल किया गया है। इसी तरह संपर्क समिति में रामावतार सिंगोदिया ,विनोद गौड़ ,दीपक कटारिया ,महावीर जाजम, बादल राकसिया ,विनोद मिटावा ,राकेश गौड़ ,मनीष भाटी, भागीरथ गौड़ ,रामनारायण सेठों की कोठी ,पवन कुमास जाटान ,मनोहर गौड़ ,रमेश विशनोलिया ,श्रीचंद बगडी, सुरेश अलखपुरा को शामिल किया गया है। जबकि व्यवस्था समिति में मनोज राकसिया ,विनोद सांखला सेठों की कोठी ,मनीष मावलियो की ढाणी, नरेश सिंगोदडा, मनोज धाभाईयों की ढाणी ,नरेन्द्र बठोठ ,विकास गौड़, मुकेश टांक ,मुकेश कारोडिया ,अमित सनवाली ,ताराचंद बगडी ,अनिल मिटावा ,जितेन्द्र टांक , संजय सतरावला , ताराचंद गौड़ शामिल किया गया है। इसी तरह कार्यक्रम समिति में सज्जन बबेरवाल, रामस्वरूप पीटीआई ,महेंद्र पीटीआई सेठों की कोठी , मुकेश खडोलिया, सुभाष भाटी ,प्रदीप सांखू ,सुनील लालासी ,महेंद्र टांक ,मक्खन ढोलास, डा.अरुण राकसिया,अनिल मैनेजर , रमाकांत मिटावा,प्यारेलाल फदनपुरा, गणेश टांक , विनोद टांक को शामिल किया गया है।

Related Articles

Back to top button