खंडेला में सलेदिपुरा मार्ग पर विद्यार्थियों को ले जा रही एक बाल वाहिनी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की बस अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे गहरे नाले में पलट गई। बाल वाहिनी में इंदिरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एक दर्जन से अधिक विद्यार्थी सवार थे जिनमें से आधा दर्जन छात्र घायल हो गये। घायल छात्रों को खंडेला के राजकीय चिकित्सालय लाया गया दुर्घटना के बाद जयपुर-झुंझुनू मार्ग के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। दुर्घटना के लगभग आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची खंडेला थाना पुलिस ने एकत्रित भीड़ को हटाकर जाम खुलवाया। स्कूल बस में सवार छात्रों ने बताया कि विद्यालय की छुट्टी के बाद रोजाना की तरह बस में सवार होकर जा रहे थे अचानक बस के नाले में गिरने पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने बस के शीशे तोडक़र बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की सहायता से खंडेला चिकित्सालय में पहुंचाया। दुर्घटना की सूचना के बाद घायल छात्रों के परिजन भी चिकित्सालय पहुंच गए।