झुंझुनू

चंवरा – चौफूल्या में होली स्नेह मिलन समारोह पर किसानों का सम्मान

चंवरा – चौफूल्या पर गुरूवार को होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता रिटायर्ड सुबेदार मेजर बनवारीलाल सैनी ने की। समारोह के मुख्य अतिथि किसान सर्घष समिति के जिला अध्यक्ष विद्याधर गिल थे। समारोह को बनवारीलाल सैनी,झाबरमल जाखड़, भगिरथमल किशोरपुरा आदि ने सम्बोंधित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि चंवरा जीएसएस पर एईन कार्यालय खेालने के लिए बार-बार ज्ञापन दे चुके है लेकिन सरकार ने अभितक कोई सुनाई नही की ह्रै वही चौफूल्या को कस्बा होने के बाद भी सीटी लाईन से नही जोड़ा गया है । यदि सरकार इन कामों को पूरा नही करेगी तो आगे आने वाले विधान सभा चुनाव में जनता मुह तोड़ जबाव देगी। इस अवसर पर आयोजक किसान सर्घष समिति के तहसील अध्यक्ष न्त्थूराम सैनी ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। 22 फ रवरी को जयपुर कूच करने वाले किसानों को सरकार ने रास्ते मे ही रोक दिया था लेकिन कुछ किसान कैसे भी करके जयपुर पहुँच चुके थे। उन्को शाँल ओढाकर सम्मान्ति किया गया। इस दोरान मालाराम, भागाराम पौंख, जगुराम ककराना, भागीरथ मल किशोरपुरा, हरसाराम चंवरा, महावीर प्रसाद भौडक़ी, सहीत सैकड़ौ किसान मौजुद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button