खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

एस.एम.टी.आई खेल-कूद प्रतियोगिता में सेमीफाइनल मुकाबले

बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन द्वारा संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, कृष्णादेवी फार्मेसी कालेज एवं बगड़ आई०टी०ओ०टी में चल रही अन्तर व्यवसाय खेल-कूद प्रतियोगिता के चौथे दिन आज बॉलीबाल, किकेट के सेमीफाइनल मैचों का आयोजन हुआ। खेल प्रभारी राजवीर जागिंह ने बताया कि बॉलीबाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैचों के आज दो मुकाबले आयोजित किये गये जिसमें प्रथम मैच में इलेक्ट्रीशियन वर्कशॉप-1 की A टीम का मुकाबला आर.ए.सी. (जूनियर) की टीमों के बीच हुआ जिसमें इलेक्ट्रीशियन वर्कशॉप-1 की A टीम विजय होकर फाइनल में प्रवेश कर गई। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबला इलेक्ट्रीशियन वर्कशॉप-3 एवं आई.टी.ओ.टी की टीमों के बीच हुआ जिसमे रोचक मुकाबले के बाद इलेक्ट्रीशियन वर्कशॉप 3 की टीम विजयी होकर फाइनल में पहुंची है। फाइनल मुकाबला इलेक्ट्रीशियन वर्कशॉप-1 की A टीम एवं इलेक्ट्रीशियन वर्कशॉप 3 के बीच देखने को मिलेगा।

आज किकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में आर.ए.सी. (जूनियर) एवं इलेक्ट्रीशियन वर्कशॉप-03 के बीच देखने को मिला आर.ए.सी. की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निश्चित ऑवरों में दो विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाये, जिसके बाद इलेक्ट्रीशियन वर्कशॉप-03 की टीम खेलते हुए 69 रन पर सिमट गई। जिसके साथ ही आर.ए.सी. (जूनियर) ने अपनी जगह फाइनल में बना ली। फाइनल मुकाबला आर.ए.सी. (जूनियर) एवं फिटर की टीम के बीच होगा।

Related Articles

Back to top button