झुंझुनू, ढूकिया हॉस्पिटल में वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे पर सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें न्यूरो एवं स्पाइन विशेषज्ञ डॉ. बी. सूर्यानारायण नायडू ने बताया कि सिर दर्द का धीरे-धीरे बढ़ना, अक्सर सिर में दर्द रहना, नींद ना पूरी होना और सोचने समझने में समस्या होना, नजर में धुंधलापन, दूर की वस्तुएं ठीक ना दिखना, सुस्ती एवं थकान महसूस होना और दैनिक कार्यो को करने में समस्या होना जैसे लक्षण ब्रेन ट्यूमर की तरफ इशारा करते हैं। शरीर में अचानक नजर आने वाली किसी भी बदलाव को नजर अंदाज न करें। डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि न्यूरो एवं स्पाईन विशेषज्ञ डॉ बी सूर्यनारायण नायडू की नियमित सेवायें ढूकिया हॉस्पिटल में उपलब्ध है अब न्यूरो से संबंधित जाँचे CT Scan, MRI, EEG, EMG के लिये मरीजो को जयपुर जाने की आवश्यकता नहीं है।