Breaking Liveताजा खबरनीमकाथाना

अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन अपने स्मार्टफोन से भी कर सकते है जानिए पूरी प्रक्रिया

  1. सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से Raj SSP App एवं Aadhar Face Rd ऐप को इंस्टॉल करें
  2. उसके पश्चात Raj SSP ऐप को खोलकर वार्षिक सत्यापन ऑप्शन पर क्लिक करें
  3. अपने मोबाइल नंबर डालकर जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करें उसके पश्चात ओटीपी डालकर गेट डिटेल पर क्लिक करें
  4. पेंशन धारक के पीपीओ नंबर दर्ज कर विवरण देखे पर क्लिक करें
  5. उसके बाद पेंशनर की जानकारी आपके सामने प्रदर्शित होगी नीचे की तरफ पहला ऑप्शन Face App पर क्लिक करें
  6. उसके पश्चात फेस कैप्चर पर क्लिक करें फेस कैप्चर पर क्लिक करने पर मोबाइल का फ्रंट कैमरा ऑन हो जाता है इस प्रक्रिया को करते समय मोबाइल को सीधा रखना है एवं जिस पेंशनर का सत्यापन किया जाना है उन्हें अपनी आंखें टिमटिमानी होगी
  7. जैसे ही पेंशनर का फेस आधार पोर्टल से सत्यापित हो जाएगा कैमरा स्वत ही बंद हो जाएगा
  8. उसके पश्चात सत्यापन प्रक्रिया के दौरान कुछ प्रश्न प्रदर्शित हो गए जिनके उत्तर पर क्लिक कर सत्यापित पर क्लिक करें सत्यापित पर क्लिक करने के पश्चात सत्यापन सफलतापूर्वक हो गया है का मैसेज शो होगा
  9. अंतिम चरण में पेंशनर सत्यापन की स्लिप प्राप्त होगी।

Related Articles

Back to top button