राजस्थान सरकार के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि शिक्षक का पेशा एक बेहद सम्मानजनक और गरिमापूर्ण होता हैं। इनका राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय योगदान है जो राष्ट्र के भविष्य को संवारने वाले विद्र्याथियों को लायक बनाकर तरांशते हैं। डोटासरा रविवार को सालासर में राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ के प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन कार्यक्रम मे अध्यक्षीय संबोधन दे रहे थे। इस अवसर पर डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में शिक्षा की दशा और दिशा सुधारने के लिए हमारी सरकार हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के स्कूलों में शिक्षकों तथा स्कूलों को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और आपदा प्रबंधन मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि समायोजित शिक्षाकर्मियों ने राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था के उन्नयन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, उनकी हर समस्या का सहानुभूति पूर्वक समाधान किया जाएगा। मेघवाल ने कहा कि समायोजित शिक्षाकर्मी बहुत संघर्ष के बाद मुख्य धारा की शिक्षा व्यवस्था में आ पाए हैं, उनके संघर्ष को जाया नहीं जाने दिया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हाकम अली, विधायक फतेहपुर, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, गणेश ढाका, प्रधान पंचायत समिति सुजानगढ़ सहित प्रदेश भर से आए काफी संख्या में शिक्षक और गणमान्यजन उपस्थित थे।