स्थानीय राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक वि़द्यालय गणपति नगर झुन्झुनूं में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन आज विद्यालय परिसर व जोधपुरिया बस्ती में श्रमदान किया। परिसर में झाड़-झकाड़ उखाड़े व पेड़-पौधो को पानी दिया। प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने बताया कि उक्त अवसर पर शिविरार्थियों ने श्रमदान के साथ स्कूल स्तरीय सेमीनार का अयोजन किया। सेमीनार में 61 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में स्वच्छ व स्वस्थ स्वास्थ्य हेतु टिप्स दिये गये। सेवा योजना प्रभारी ने बताया कि प्रतियोगिता में अंकिता, रश्मी, रिया ज्योति, प्रवीण के विचार सराहनीय रहे। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, न्यू राजस्थान स्कूल प्रधानाचार्य वन्दना जाँगिड़ सुधीर शर्मा, योगेन्द्र बसेरा, शारदा, एनेन्द्र सिंह कई मौजूद थे।