स्थानीय राधाकृष्ण मारू राजकीय बालिका उ.मा.विद्यालय के बोर्ड में विज्ञान व वाणिज्य विषय में उत्कृष्ठ परिणाम देने वाली प्रतिभाशाली छात्राओं का सम्मान उपखण्ड अधिकारी सीकर जूही भार्गव ने किया। उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता शर्मा सहित शिक्षिकाओं व छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षकों एवं माता-पिताओं के बताये मार्ग-दर्शनों के अनुसार पढ़ाई करता है तो उच्च अंक प्राप्त करता है। उन्होंने 19 छात्राओं एवं शिक्षिकाओं का सम्मान किया। उन्होंने अभिरूची एवं कौशल विकास शिविर का अवलोकन कर बालिकाओं व महिलाओं द्वारा दिये जा रहे व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण को महत्वपूर्ण बताया। जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय व्यवस्थाओं एवं संचालन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। विज्ञान वर्ग में भाग्यश्री 83.20 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम रही, शोभा बबेरवाल द्वितीय, ललिता सैन तृतीय स्थान पर रही। प्रधानाचार्या ने बताया कि हिन्दी, अंग्रेजी, जीव विज्ञान, गणित और रसायन विज्ञान का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। वाणिज्य विषय का परिणाम शत-प्रतिशत में निलेष्मा जांगिड प्रथम, संजु नायक द्वितीय स्थान पर रही। सीओ स्काउट व गाईड बसंत लाटा व सुयश लोढ़ा के सौंजन्य से पारितोषिक दिया गया।