श्री बन्धे का बालाजी मन्दिर का वार्षिक हनुमान जंयती महोत्सव इस बार 30 व 31 मार्च को मनाया जायेगा। जानकारी देते हुये ट्रस्ट के नरेश गाडिया ने बताया की कार्यक्रम को लेकर तैयारिया जोरों पर है। महोत्सव को सफल बनाने के लिए अलग-अलग कार्यकर्ताओं की समितिया बनाई गई है जो अपने-अपने काम को पूरा करने में लगी है। इस बार जादूगर का शो आकर्षक का केन्द्र रहेगा। सभी श्रद्धालुओ के लिए बालाजी के दर्शन के लिए बेरीकेटस लगाये गये है। भजन प्रतियोगिता का आयोजन 30 मार्च को मन्दिर प्रागण में होगा।