परेशानीसीकर

श्रीमाधोपुर में रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कस्बे के निकटवर्ती ग्राम मालाकाली रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर नरेश ठकराल को हाई कोर्ट के डबल बेंच फैसले के अनुसार श्रीमाधोपुर मुख्य मार्गो से अतिक्रमण हटाने एवं गोचर भूमि अतिक्रमण हटाने बाबत पूर्व सरपंच हासपुर एवं राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक टाइगर फोर्स के राष्ट्रीय सह संयोजक मालाराम जादूगर ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला कलेक्टर नरेश ठकराल ने मामले की गंभीरता को समझते हुए उपखण्ड अधिकारी, पीडब्ल्यूडी विभाग एवं तहसीलदार को बुलाकर मामले में हो रही देरी के लिए लताड़ लगाई। जिला कलेक्टर ने जल्दी ही कार्यवाही का भरोसा दिया। विदित है कि श्रीमाधोपुर सरकारी हॉस्पिटल से लेकर के मानपुरिया फाटक तक सुप्रीम कोर्ट डबल बेंच का फैसला आए सवा साल हो चुका है। परंतु अभी तक भी नगर पालिका एवं पीडब्ल्यूडी विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया। ज्ञापन में बताया गया कि हाईकोर्ट की डबल बैंच के फैसले के अनुसार सरकारी हॉस्पिटल से मानपुरिया फाटक को मास्टर प्लान 24 मीटर, सरकारी हॉस्पिटल से सिनेमा हॉल वाली गली होते हुए माधव सिंह हॉस्पिटल होते हुए कुमावत गली तक 1946 से 1948 सिटी सर्वे के अनुसार, पंचावाली फाटक से नांगल भीम आम रास्ते को नगर पालिका सीमा तक मास्टर प्लान के अनुसार अतिक्रमण हटाया जाए। लेकिन सवा साल बाद भी डबल बेंच के फैसले की आज कस्बे में धज्जियां उड़ रही है। ज्ञापन में हासपुर स्थित गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाकर आवारा पशुओं को गौशाला में भेजने की बात भी कही गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button