कस्बे में हर वर्ष की भांति निकलने वाली श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा में भक्तों का जनसैलाब उमड पड़ा। कस्बे के रघुनाथ मंदिर से रविवार को धूमधाम से शाही लवाजमें के साथ निकाली गयी शोभायात्रा का जगह-जगह व्यापार मण्डल एवं भक्तो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। श्री राम जन्मोत्सव समिति संयोजक सुभाष सरोज ने बताया कि पूरे कस्बे को इस अवसर पर भगवा पताकाओं और रंगोली से सजाया गया था। पूरे मार्ग पर भक्त इस्कॉन मण्डली की राम धुन पर नृत्य करते हुए भाव विभोर हो उठे। इस मौके पर पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था रही। इसी तरह निकटवर्ती छालिया वाली जोहड़ी में सुप्रसिद्ध हनुमान सिद्ध पीठ में रविवार को भरने वाले मेले के लिए नव पुराण पाठ समापन, हवन पूर्णाहुति, 21 हनुमान चालीसा पाठ, महाआरती के बाद कुश्ती एवं लॉटरी ड्रा निकाली गयी। पुजारी शंकरलाल एवं भक्त घनश्याम पापड़ा वाले ने बताया कि मेले में घुड़दौड, कबड्डी, कुश्ती प्रतियोगिताओं के साथ-साथ मेले में दुकान लगाने वालों को भी उचित इनाम दिया गया।