चुरूताजा खबर

राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार ने चुरू में ग्रामीणों को बांटी सौगात

 जिले में एक मई से 14 मई तक राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 60 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित राजस्व शिविरों में ग्रामीणों के राजस्व प्रकरणों के निस्तारण के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा ग्रामीणों के लम्बित प्रकरणों का समाधान कर मौके पर ही लाभान्वित किया गया। अभियान के नोडल ऑफिसर राकेश कुमार ने बताया कि शिविरों में आयुर्वेद विभाग द्वारा 2 हजार 791 ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया तथा आयोजना विभाग द्वारा एक हजार 862 भामाशाह कार्ड वितरण कर 4 हजार 914 परिवारों को लाभान्वित करने के साथ ही मुद्रा योजनान्तर्गत 545 ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा 3 हजार 985 रोगियों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा 36 हजार 679 तम्बाकू रोगियों को तम्बाकू मुक्ति परामर्श दिया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 9 हजार 491 पशुओं के लिए दवा वितरण, 3 हजार 902 पशुओं का टीकाकरण, 11 पशुपालकों के बीमा क्लेम निस्तारित किये गये तथा 159 पशुपालकों के बीमा प्रस्ताव तैयार किये गये। रसद विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत 190 आवेदन जोड़े गये तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत 109 परिवारों का चयन किया गया। श्रम विभाग द्वारा 433 श्रमिकों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया तथा पंचायती राज विभाग द्वारा 205 पट्टा वितरण एवं 266 जन्म प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

नोडल ऑफिसर ने बताया कि शिविरों में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा राज्य व राष्ट्रीय वृद्धावस्था, दिव्यांग, विधवा पेंशन योजना सहित अनुप्रति योजना, सहयोग व पालनहार योजनान्तर्गत ग्रामीणों को मौके पर ही लाभान्वित किया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 371 स्वीकृतियां जारी करने के साथ ही 558 द्वितीय किश्त हेतु एवं 412 तृतीय किश्त हेतु निरीक्षण किया गया। विधुत विभाग द्वारा सौभाग्य योजनान्तर्गत 34 घरेलु कनेक्शन, 138 विधुत समस्याओं का समाधान, 56 ढीले तारों की कसावट व 14 नये विधुत आवेदन तैयार किये गये। कृषि विभाग द्वारा एक हजार 263 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये एवं फव्वारा, डिग्गी, जलहॉज, सिंचाई पाईप लाईन, पौधे संरक्षण उपकरण व कृषि यंत्र के आवेदन तैयार किये गये तथा फसल प्रदर्शन हेतु 150 कृषकों का चयन किया गया। पेयजल विभाग द्वारा 3 हैण्ड पम्प मरम्मत, 23 पेयजल स्त्रोत निरीक्षण व 57 पेयजल लीकेज दुरूस्त किये गये तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालिकाओं को 4 हजार 235 आयरन गोलियां वितरित कर लाभान्वित किया गया।

नोडल ऑफिसर ने ग्रामीणों से कहा कि वे जिले में 30 जून 2018 तक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले राजस्व शिविरों में उपस्थित होकर राजस्व सहित अन्य आवश्यक प्रकरणों का मौके पर समाधान करवाकर लाभान्वित हों।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button