ताजा खबरसीकर

सीकर लोकसभा सीट के हार जीत का गणित

सुमेधानन्द सरस्वती 2 लाख 97 हजार 156 मतों से विजयी

17वीं लोकसभा के चुनाव में सीकर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुमेधानन्द सरस्वती ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी सुभाष महरिया को 2 लाख 97 हजार 156 मतों से पराजित करके विजय श्री प्राप्त की है। सुमेधानन्द सरस्वती को 7 लाख 72 हजार 104 मत मिले है, जबकि सुभाष महरिया को 4 लाख 74 हजार 948 मत मिले हैं। कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (माक्र्ससिस्ट) के अमराराम को 31 हजार 462 मत प्राप्त हुए। बहुजन समाज पार्टी की सीता देवी को 6 हजार 831 मत प्राप्त हुए है। निर्दलीय उम्मीदवार भागीरथ सिंह खर्राटे भढाढर 8 हजार 34 मत प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहें। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) सी.आर.मीना ने बताया कि विजेन्द्र कुमार भारतीय जनसत्ता पार्टी को 12 हजार 416, शिवभगवान सारडीवाल दलित शोषित पिछड़ा वर्ग अधिकार दल को एक हजार 862, निर्दलीय अजयपाल को 3 हजार 355, निर्दलीय अंकुर शर्मा को 805, निर्दलीय बंशीलाल कटारिया को एक हजार 462, निर्दलीय भगवान सहाय को 3 हजार 555, निर्दलीय विकास कुमार को 2 हजार 319 मत प्राप्त हुए है तथा नोटा में 7 हजार 816 मतदाताओं ने मत दिए है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सीकर संसदीय क्षेत्र में 13 लाख 26 हजार 969 वैध मत पाए गए है जबकि 3692 मत रद्द हुए है। सीकर संसदीय क्षेत्र में कुल 13 लाख 30 हजार 661 मतों की गिनती की गई है।

Related Articles

Back to top button