स्थानीय-शेखावाटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स के प्रबन्धन विभाग की ओर से अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय एड्स तथा इसके भारत की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान निदेशक डा. जी. एस. कलवानिया ने की। मुख्य अतिथि डा. केके व्यास तथा विशिष्ट अतिथि पीजी आई एण्ड जनरल हॉस्पीटल के निदेशक डॉ. पी. एस. गर्ग थे। डॉ. पी. सी. गर्ग ने बताया जब 1988 में एड्स पर थीसीस लिखी तब इस बिमारी के बारे में ज्यादा तथ्य उपलब्ध नहीं थे। विज्ञान की खोजो तथा सूचना प्रौद्योगिकी के बढ़ते प्रयोगों से आज सभी तरह की सुचनाएं उपलब्ध है। इस अवसर पर विभिन्न संकायो के 17 गु्रप ने अपनी-अपनी प्रस्तुति पॉवर प्राईन्ट प्रर्जन्टेसन के माध्यम से दी, जिनको सभी मंचस्थ अतिथियों द्वारा सराहा गया।